हुवावे ने पी9 लाइट को हाल ही में लॉन्च फ्लैगशिप स्मार्टफोन पी9 और पी9 प्लस के साथ लॉन्च नहीं करने का फैसला किया था। लेकिन पी9 लाइट स्मार्टफोन को हाल ही में कई जगह देखा गया है। अब यह फोन एक ईकॉमर्स साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
हुवावे ने बुधवार को लंदन में आयोजित लॉन्च इवेंट में पी9 और पी9 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किये। दोनों कैमरा में लाइका डुअल रियर कैमरा है। चीनी कंपनी द्वारा हुवावे पी9 के तीसरे वेरिएंट पी9 लाइट के भी दिखाने की खबर है।