HTC U11 Life को एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलने की खबर सामने आ रही है। कुछ यूजर्स के मुताबिक, ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को रोल आउट किया गया है। HTC U11 Life का ग्लोबल वेरिएंट Google एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। तेजी से सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने के साथ फोन में स्टॉक एक्सपीरियंस का भी अनुभव होता है। लेकिन इसका यूएस वेरिएंट एचटीसी सेंसर यूआई के साथ आता है।
ट्विटर पर कई
यूजर ने लिखा है कि यूरोप के कई हिस्सों में यूजर्स को HTC U11 Android 9.0 Pie अपडेट मिलना शुरू हो गया है। बता दें कि अपडेट एचटीसी यू11 लाइफ के ग्लोबल वेरिएंट को मिलना शुरू हुआ है जोकि एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। यूजर द्वारा साझा किए स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि अपडेट अक्टूबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट का साइज 720.3 एमबी है।
याद करा दें कि पिछले साल नवंबर में
HTC U11 Life के साथ
HTC U11+ स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया गया था। अमेरिका में हैंडसेट को एंड्रॉयड नूगा के साथ पेश किया गया तो वहीं इसके ग्लोबल वेरिएंट को एंड्रॉयड ओरियो और एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के साथ उतारा गया था। हालांकि, यूएस वेरिएंट को भी पिछले साल दिसंबर में
एंड्रॉयड ओरियो अपडेट मिल गया था। इस साल अगस्त में एचटीसी ने घोषणा की थी कि एंड्रॉयड वन वाले HTC U11 Life,
HTC U12+, U11+ और HTC U11 स्मार्टफोन को जल्द एंड्रॉयड पाई अपडेट भी मिलेगा। अगले महीने
एचटीसी यू12 लाइफ का 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज को लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद है।
HTC U11 Life स्पेसिफिकेशन
एचटीसी यू11 लाइफ की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा पर चलेगा जिसके ऊपर एचटीसी सेंस स्किन होगी। लेकिन अमेरिका से बाहर दूसरे बाज़ारों में एंड्रॉयड वन वेरिएंट में स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो मिलेगा। इसमें एक 5.2 इंच फुल एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर है। यू11 लाइफ को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
एचटीसी यू11 लाइफ में एक 16 मेगापिक्सल पीडीएएफ कैमरा है जो बीएसआई सेंसर और अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। आगे की तरफ़, फोन में एक 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। एचटीसी यू11 लाइफ में भी एक्टिव नॉयज़ कैंसिलेशन ईयरफोन के साथ एचटीसी यूसोनिक मिलेगा। फोन में क्विकचार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 2600 एमएएच की बैटरी होगी। एचटीसी यू11 लाइफ आईपी67 रेटिंग है और आगे की तरफ़ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 149x72.9x8.1 मिलीमीटर और वज़न 142 ग्राम है।