ताइवानी कंपनी एचटीसी लंबे समय के बाद भारतीय मार्केट में वापसी करने वाली है। एचटीसी ने सोशल मीडिया के ज़रिए ऐलान किया कि वह भारतीय मार्केट में नया प्रोडक्ट लाने वाली है। कंपनी ने इशारों में बताया है कि वह भारतीय मार्केट में HTC Desire 19+ को उतारेगी। याद रहे कि एचटीसी ने बीते साल जून महीने में एचटीसी डिज़ायर 12 और डिज़ायर 12+ लॉन्च किया था। आधिकारिक टीज़र से पता चला है कि कंपनी वाटरड्रॉप नॉच वाला एक एचटीसी फोन लाने वाली है। यह फीचर एचटीसी डिज़ायर 19+ का हिस्सा है। हालांकि, कंपनी ने कीमत या लॉन्च की तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।
एचटीसी इंडिया के ट्विटर अकाउंट से
पोस्ट किए गए वीडियो में कंपनी के सफर को दिखाया गया है। शुरुआत एचटीसी टच से होती है जो 2007 में लॉन्च हुआ था। यह दुनिया का पहला टच फोन था। इसके बाद 2016 में
एचटीसी 10 आया जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन वाला पहला हैंडसेट था।
वीडियो के अंत में हमें भारतीय मार्केट में एचटीसी के अगले प्रोडक्ट के बारे में पता चलता है। एक वाटरड्रॉप नॉच वाला फोन नज़र आता है जो संभवतः
HTC Desire 19+ है।
एचटीसी डिज़ायर 19+ की भारत में कीमत (अनुमान)
ताइवानी मार्केट में एचटीसी डिज़ायर 19+ की कीमत 9,990 ताइवानी डॉलर (करीब 22,100 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 ताइवानी डॉलर (करीब 24,300 रुपये) में बेचा जाएगा। Desire 19+ स्टार इंडिगो और जेसमीन व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा। भारत में कीमत इसी के आसपास रहने की उम्मीद है।
HTC Desire 19+ Specifications
डुअल-सिम एचटीसी डिज़ायर 19+ एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित HTC सेंस पर चलता है। फोन में 6.2 इंच की एचडी+ (720x1520 पिक्सल) स्क्रीन है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो HTC Desire 19+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो HTC Desire 19+ की बैटरी 3,850 एमएएच की है और यह रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगी।