एचटीसी ने अपने घरेलू बाजार में डिज़ायर सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। एचटीसी डिज़ायर 650 स्मार्टफोन को कंपनी की ताइवान की साइट पर
लिस्ट कर दिया गया है।
फोकस ताइवान की
रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 5,490 ताइवानी डॉलर (करीब 12,000 रुपये) होगी और यह दिसंबर की शुरुआत से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एचटीसी डिज़ायर 650 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसका 'डबल बैक'। जिसका मतलब है कि फोन के रियर का आधा हिस्सा रबर जबकि बाकी आधे हिस्से पर खुदाई की गई है। कंपनी का कहना है कि 'डबल बैक' की वजह से डिज़ायर 650 की ग्रिप यूज़र के हाथों में अच्छी होगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिज़ायर 650 में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ पर चलता है जिसके ऊपर एचटीसी सेंस स्किन दी गई है। इस फोन में एक क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है लेकिन कंपनी ने अभी चिपसेट की पूरी जानकारी नहीं दी है। फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, एलईडी फ्लैश व अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस फोन में बीएसआई सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 और ऑटो सेल्फ टाइमर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। डिज़ायर 650 सिंगल नैनो सिम सपोर्ट करता है। एचटीसी के इस हैंडसेट में 2200 एमएएच की बैटरी है। जिसके 17 घंटे तक का टॉक टाइम और 672 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन 146.9x70.9x8.4 मिलमीटर और वज़न 140 ग्राम है।