एचटीसी ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी 10 लॉन्च किया है। अब एचटीसी के एक नए डिवाइस को लेकर जानकारी सामने आई है। एचटीसी के इस स्मार्टफोन को एचटीसी डिज़ायर 10 कहा जा रहा है।
जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने एचटीसी के नए फोन को लेकर
ट्वीट किया। इवान ब्लास के मुताबिक, कंपनी एक मिड रेंज डिवाइस पर काम कर रही है जिसे एचटीसी डिज़ायर नाम से पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही ब्लास ने जानकारी दी कि एचटीसी डिज़ायर 10 को इस साल तीसरी तिमाही के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
इवान के ट्वीट से संकेत मिलते हैं कि एचटीसी के इस फोन को जर्मनी के बर्लिन में होनै वाले आईएफए इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि, अब तक एचटीसी के इस कथित फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन पता चला है कि एचटीसी 10 डिज़ायर हैंडसेट में एक एचटीसी 10 की तरह ही रियर कैमरा हो सकता है जो डुअल एलईडी फ्लैश और लेज़र ऑटो फोकस से लैस होगा।
एचटीसी की डिज़ायर सीरीज के स्मार्टफोन एंट्री लेवल से मिड रेंज के बीच होते हैं।