एचटीसी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन
एचटीसी 10 की
लॉन्च तारीख 12 अप्रैल तय हो चुकी है। लेकिन फोन लॉन्च से पहले ही इसके वेरिएंट को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं। अब खबर है कि एचटीसी 10 के लॉन्च इवेंट में ही इसके तीन वेरिएंट को लॉन्च किये जाएंगे।
माय ड्राइवर्स की खबर के
अनुसार, एचटीसी 10 के 'वन' वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम हो सकती है। 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 'वन' की कीमत 584 डॉलर होने की उम्मीद है।
एचटीसी 10 के एक दूसरे वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 820 प्रोससर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। इस वेरिएंट की कीमत 768 डॉलर हो सकती है। एचटीसी 10 के तीसरे वेरिएंट में फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर ही होगा लेकिन 4 जीबी रैम के साथ स्टोरेज 128 जीबी होगी। फ्लैगशिप एचटीसी 10 का यह वेरिएंट 905 डॉलर की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इन तीनों ही एचटीसी 10 वेरिएंट में (1440x2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5.15 इंच क्यूएचडी सुपर एलसीडी 5 डिस्प्ले और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच बैटरी होगी। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के साथ टॉप पर 8.0 स्किन हो सकती है।
हालांकि अभी तक स्मार्टफोन को लेकर दिग्गज ताइवानी टेक कंपनी एचटीसी ने किसी जानकारी की पुष्टि नहीं की है। इसके साथ ही अगर अलग-अलग वेरिएंट की बात सच है तो इन्हें अलग-अलग देशों तक सीमित भई किया जा सकता है।
एचटीसी 10 के 12 अप्रैल को कंपनी द्वारा आयोजित एक इवेंट में लॉन्च होने की उम्मीद है।
ताइवान में फोन को 15 अप्रैल से उपलब्ध होने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं।