एचटीसी ने अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कंपनी सोशल मीडिया पर लगातार इस डिवाइस के टीजर जारी कर रही है। अब कंपनी द्वारा जारी नए टीजर में कथित एचटीसी 10 के कैमरे की तारीफ की गई है।
ताइवानी कंपनी एचटीसी ने मंगलवार को
ट्वीट किया, ''आप देखेंगे दुनिया का पहला, वर्ल्डक्लास फ्रंट और रियर कैमरा'', इसके साथ कंपनी ने पहले की तरह ही हैशटैग #powerof10 भी लिखा। इस ट्वीट में साझा की गई तस्वीर निश्चित तौर पर
'एचटीसी 10' के कैमरे की ही है। इस तस्वीर में कैमरे के बारे में बहुत कुछ तो नहीं झलकता लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि एचटीसी अपने नए स्मार्टफोन में एक नया कैमरा फीचर पेश करे।
इससे पहले एचटीसी ने इसी महीने वन 10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का
एक टीजर जारी किया था जिस पर सिर्फ जरूरी नहीं, हम कई चीजों का वादा करते हैं। कंपनी ने वीडियो में दावा किया है कि एचटीसी टीम 'नॉन स्टॉप' काम कर रही है क्योंकि वे आपके फोन को 'बेहतर से बेहतर बनाना चाहते हैं'। यू ट्यूब पर अपलोड किये गए इस वीडियो में कहा गया है कि टीम पर एक तरह का अच्छा काम करने का जुनून सवार है।
पहले लीक हुए फीचर के मुताबिक, एचटीसी 10 में 5.15 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एड्रेनो 530 जीपीयू, 4जीबी रैम, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर हो सकते हैं। हाल ही में लीक तस्वीरों में फोन में मेटल क्लैड के साथ चैम्फर्ड किनारे होंगे। डिस्प्ले के नीचे की तरफ एक फिजिकल होम बटन और दो कैपेसिटिव बटन व मल्टी विंडो एक्सेस विकल्प होंगे।
पिछली कुछ रिपोर्ट से इशारा मिला था कि 'एचटीसी 10' 19 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। यही तारीख स्मार्टफोन की डिस्प्ले की पिछली लीक रेंडर तस्वीरों में भी देखी गई थी। हालांकि, अभी एचटीसी द्वारा नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए इनवाइट भेजना बाकी है।