Honor ने एक नया स्मार्टफोन
Honor X40 GT रेसिंग एडिशन लॉन्च किया है। यह पिछले साल आए Honor X40 GT का अपडेटेड वर्जन है। ऑनर के X40 GT रेसिंग एडिशन में 12GB रैम दी गई है। इसे 256 और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल में लाया गया है। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर की खूबियां हैं। 4800एमएएच की बैटरी इस
डिवाइस में दी गई है। जैसाकि नाम से ही पता चलता है, यह फोन परफॉर्मेंस पर फोकस्ड है और गेमिंग के लिए उम्दा हो सकता है।
Honor X40 GT रेसिंग एडिशन के प्राइस और उपलब्धता
Honor X40 GT रेसिंग एडिशन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की
कीमत 1799 युआन (लगभग 20,810 रुपये) और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,999 युआन (लगभग 23,123 रुपये) है। फोन को रेसिंग ब्लैक, रेसिंग सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक कलर्स में लाया गया है।
Honor X40 GT रेसिंग एडिशन के स्पेसिफिकेशंस
Honor X40 GT रेसिंग एडिशन में 6.81 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12 जीबी LPDDR5 रैम से लैस है। जैसाकि हमने बताया फोन में 4800mAh की बैटरी है। यह 66W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Honor X40 GT रेसिंग एडिशन में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और इतने ही मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इतनी खूबियों के साथ यह फोन वजन में थोड़ा भारी करीब 200 ग्राम का है। यह फोन चीन में लाया गया है। ग्लोबल मार्केट्स में इस फोन की उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।