Honor X10 5G फोन 20 मई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। हाल ही में Huawei के सब-ब्रांड Honor ने पुष्टि की थी कि यह आगामी फोन 9 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। स्मार्टफोन लॉन्च में अब बस कुछ दिन और बचे हैं, लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग हुवावे के अधिकारिक ई-स्टोर पर शुरू हो चुकी है। वेबसाइट पर हॉनर एक्स10 5जी स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ लिस्ट है। इस लिस्टिंग से फोन के प्रोसेसर और कैमरा की जानकारी भी सामने आई है। दूसरी तरफ, एक ऑनलाइन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हॉनर एक्स10 5जी स्मार्टफोन एक अन्य मॉडल के साथ लॉन्च होगा, जिसका नाम Honor X10 Pro होगा। फोन के प्रो वेरिएंट को लेकर भी खबर है कि यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कथित रूप से इस फोन के कैमरा मॉड्यूल में पेरिस्कोप कैमरा भी मौजूद होगा।
Honor X10 5G की बात करें, तो यह फोन Huawei की अधिकारिक ई-रिटेल साइट Vmall पर
लिस्ट है। यह फोन साइट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है, और इस फोन की लिस्टिंग की बात करें तो फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। यह भी खुलासा हुआ है कि हॉनर एक्स10 5जी फोन हाइसिलिकॉन किरिन 820 प्रोसेसर और बैक पैनल पर 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया जाएगा।
हाल ही में एक
टिप्सटर ने इस फोन की कीमत से भी पर्दा उठाया था। टिप्सटर के अनुसार, हॉनर एक्स10 5जी फोन चार वेरिएंट में आएगा। फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीब स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,299 चीनी युआन (लगभग 24,400 रुपये) होगी। इसका 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2,599 चीनी युआन (लगभग 27,600 रुपये) में लॉन्च होगा। हॉनर एक्स10 5जी के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प और टॉप-एंड 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमतें क्रमशः 2,899 चीनी युआन (लगभग 30,800 रुपये) और 3,199 चीनी युआन (लगभग 34,000 रुपये) होने का दावा किया गया है।
Honor X10 5G and Honor X10 Pro specifications (expected)
CNMO चीनी टेक्नोलॉजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉनर एक्स10 5जी का एक अन्य वेरिएंट भी होगा जिसका नाम होगा हॉनर एक्स10 प्रो।
रिपोर्ट का दावा है कि हॉनर एक्स10 5जी और हॉनर एक्स10 प्रो फोन में 6.63-इंच के एलसीडी डिस्प्ले दिए जाएंगे। दोनों ही फोन हाइसिलिकॉन किरिन 820 प्रोसेसर से लैस होंगे। यह भी कहा गया है कि दोनों ही फोन में 4,200 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल होगी, जिसमें 22.5 वाट फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, हॉनर एक्स10 प्रो फोन में 20 वॉट वायरलेस चार्जिंग विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा हॉनर एक्स10 5जी फोन में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जबकि हॉनर एक्स10 प्रो में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा।
कैमरे की बात करें, तो हॉनर एक्स10 5जी में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ हॉनर एक्स10 प्रो फोन में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा।
इस रिपोर्ट में दो कथित रेंडर्स भी शामिल हैं, जिनमें आप हॉनर एक्स10 प्रो फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल में पेरिस्कोप कैमरा कटआउट देख सकते हैं। आखिर में इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।