चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे जल्द ही घरेलू मार्केट में हॉनर ब्रांड का नया स्मार्टफोन वी9 लॉन्च करेगी। चीनी कंपनी ने सोशल मीडिया साइट
वीबो पर टीज़र ज़ारी करके बताया है कि हॉनर वी9 को 21 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक टीज़र से पता चला है कि हॉनर वी9 में दो रियर कैमरे होंगे। अभी स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। हमारा मानना है कि बिक्री चीन में लॉन्च किए जाने के तुरंत बाद शुरू हो सकती है।
टीना लिस्टिंग के मुताबिक, हॉनर वी9 में 5.7 इंच का क्वाडएचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम मौज़द होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी होगी और 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद होगा।
बताया गया है कि यह एंड्रॉयड नूगा पर आधारित ईएमयूआई 5.0 पर चलेगा। इस डुअल सिम फोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे होंगे जो डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और लेज़र ऑटो फोकस से लैस होंगे। इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और 3900 एमएएच की बैटरी फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आएगी।
याद रहे कि हुवावे ने इस महीने की शुरुआत में फिनलैंड में
हॉनर 8 लाइट हैंडसेट
लॉन्च किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हॉनर 8 लाइट बहुत हद तक हुवावे पी8 लाइट (2017) जैसा ही है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था।