Honor V10 लॉन्च, इसमें हैं दो रियर कैमरे और 6 जीबी रैम

हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने चीन में आयोजित एक इवेंट में अपने वादे के मुताबिक, हॉनर ने अपना बहु-प्रतीक्षित मिड-रेंज स्मार्टफोन हॉनर वी10 लॉन्च कर दिया। Honor V10 में हुवावे मेट 10 में दिया गया टॉप-एंड हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है।

Honor V10 लॉन्च, इसमें हैं दो रियर कैमरे और 6 जीबी रैम
विज्ञापन
हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने चीन में आयोजित एक इवेंट में अपने वादे के मुताबिक, हॉनर ने अपना बहु-प्रतीक्षित मिड-रेंज स्मार्टफोन हॉनर वी10 लॉन्च कर दिया। Honor V10 में हुवावे मेट 10 में दिया गया टॉप-एंड हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है। और इस फोन में एआई के लिए न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) है। हॉनर वी10 की ख़ासियत है इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा सेटअप। इसके अलावा फोन में 6 जीबी रैम और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला फुल स्क्रीन डिस्प्ले भी है। अभी फोन को चीन में लॉन्च किया गया है और कंपनी 5 दिसंबर को लंदन में होने वाले एक इवेंट में इसे ग्लोबली लॉन्च करेगी। इसी इवेंट में हॉनर 7एक्स भी पेश किया जाएगा।

हॉनर वी10 की कीमत व उपलब्धता
हॉनर वी10 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 26,400 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत2,999 चीनी युआन (करीब 29,300 रुपये) है। जबकि 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 34,200 रुपये) रखी है। हॉनर का यह स्मार्टफोन ब्लैक, ऑरोरा ब्लू, गोल्ड और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। स्मार्टफोन चीन में Vmall.com, JD.com, Tmall.com, Suning.com, और Gome.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 5 दिसंबर से शुरू होगी।

हॉनर वी10 के स्पेसिफिकेशन
हॉनर वी10 में एक 5.99 इंच (1080x2160 पिक्सल) फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन के किनारे पतले हैं और स्क्रीन डेनसिटी 403 पीपीआई है। स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर हुवावे किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है जो आई7 को-प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72  एमपी12 जीपीयू है। स्टोरेज और रैम के आधार पर फोन तीन वेरिएंट- 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है।

स्मार्टफोन में रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप है जो एक 16 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर और 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर से लैस है। ये सेंसर अपर्चर एफ/1.8, पीडीएएफ और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। हॉनर वी10 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 13 मेगापिक्सल सेंसर है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी के लिए हॉनर वी10 में 4जी वीओएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई 80211 एसी, ब्लूटूथ 4.2, इन्फ्रारेड, जीपीस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। सेंसर की बात करें तो फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। इस फोन का होम बटन एक फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी काम करेगा। फोन का डाइमेंशन  157x74.98x6.97 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है।  स्मार्टफोन में एक 3750 एमएएच बैटरी है जिसके 3जी पर 23 घंटे तक का टॉक टाइम और 22 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। फोन एमफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.99 इंच
प्रोसेसरहाइसिलिकॉन किरिन 970
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3750 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.0
रिज़ॉल्यूशन1080x2160 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , honor, Honor V10, Honor mobile, Honor V10 Price
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Mega Electronics Days Sale: 75% डिस्काउंट पर खरीदें लैपटॉप,स्मार्टवॉच और ईयरबड्स
  2. Google फ्री में रिपयेर करेगा Pixel 9 Pro, अगर आएगी ये दिक्कत, Pixel 9 Pro Fold की वारंटी भी बढ़ी
  3. OnePlus 15R Ace Edition से उठा पर्दा, खूबसूरत फोन 17 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें खास बातें
  4. पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते हुए अपने लैपटॉप और डाटा को कैसे रखें सुरक्षित
  5. Vivo X200T की लॉन्च टाइमलाइन लीक, जनवरी 2026 में देगा दस्तक! जानें डिटेल
  6. OnePlus के तीन 50 मेगापिक्सल कैमरा वाले फ्लैगशिप फोन पर 10 हजार का डिस्काउंट
  7. जॉब अलर्ट! AI, कोडिंग समेत इन 3 क्षेत्रों से जल्द कर देगा नौकरी खत्म ...
  8. Ather Energy के Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, 2 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री
  9. Poco M8 Pro में हो सकती है 6,330mAh की बैटरी, US FCC पर हुई लिस्टिंग
  10. 2030 तक AI बनेगा भारत की नेशनल सिक्योरिटी का इंजन, IFSEC India 2025 में दिखा टेक्नोलॉजी का दबदबा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »