हॉनर रोबोट फोन का कैमरा गिंबल जैसी तकनीक से लैस है।
Photo Credit: Honor
हॉनर रोबोट फोन एक बार फिर से सुर्खियों में है।
हॉनर रोबोट फोन (Honor Robot Phone) एक बार फिर से सुर्खियों में है। कंपनी ने बीते अक्टूबर को इस फोन को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था। लेकिन उस वक्त फोन का रोबोट कैमरा काम करते हुए किसी ने नहीं देखा था। अब एक और इवेंट के दौरान यह नजर आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे रोबोट आर्म फोन से बाहर निकल कर आती है और इस पर लगा कैमरा कैसे नाचने लगता है। फोन के हैंड्स-ऑन इमेज लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं फोन के बारे में और अधिक डिटेल।
Honor ने दुनिया का पहला रोबोट फोन आखिरकार पेश कर दिया है। कुछ ही समय पहले कॉन्सेप्ट के रूप में आए इस फोन के अब हैंड्स ऑन इमेज ऑनलाइन छाए हुए हैं। Weibo पर इसके ये फोटो लीक हुए हैं। Honor User Carnival की ये फोटो बताई जा रही है। यह फोन AI के साथ-साथ रोबोटिक्स को भी सपोर्ट करता है। इसमें फोटो खींचने, वीडियो बनाने के लिए फोन में से कैमरा खुद बाहर निकल कर आता है और यहां-वहां नाचने लगता है। कहा जा रहा है कि यह फोन यूजर के हाव-भाव भी स्कैन कर लेता है और उसी के अनुसार यूजर से इंटरैक्ट कर सकता है।
Photo Credit: Weibo/ Squad Leader Huang
हॉनर रोबोट फोन का कैमरा गिंबल जैसी तकनीक से लैस है। इस तरह की क्षमता के साथ यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। कैमरा जब फोल्डेड रहता है तो यह एक साधारण स्मार्टफोन का कैमरा लगता है। लेकिन एक बटन प्रेस करते ही खेल शुरू हो जाता है। कैमरा फोन से बाहर आकर रोबोट आर्म पर नाचने लगता है।
कई लोगों को यह बड़े काम का लग रहा है। उदाहरण के लिए इस तरह के कैमरा सिस्टम से अब सेल्फी रियर मेन कैमरा से भी ली जा सकेगी जो पहले से कहीं ज्यादा हाई क्वालिटी इमेज होगी। चूंकि फोन में कैमरा आर्म मोटर के साथ आती है, तो इससे वीडियो रिकॉर्डिंग पहले से कहीं ज्यादा स्टेबल तरीके से रिकॉर्ड की जा सकेगी। चूंकि इसमें AI भी लगा है इसलिए यह खुद ही भांप लेगा कि सब्जेक्ट कहां है, लाइटिंग कैसी है और पिक्चर कैसे एन्हांस करनी है। अब यूजर को स्मार्टफोन को सेट करने की जरूरत नहीं होगी। चाहे फोन जमीन पर रखा हो या जेब में। कैमरा खुद ही यह तय कर लेगा कि सब्जेक्ट किस तरफ है। MWC 2026 में इसके बारे में और अधिक डिटेल्स पता चलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bitcoin में भारी गिरावट, प्राइस 83,000 डॉलर से नीचे
Google Chrome का ये वर्जन खतरे में! भारत की एजेंसी ने जारी किया अलर्ट
Croma Black Friday Sale में लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच Rs 21 हजार से भी ज्यादा सस्ते! ये रहीं बेस्ट डील्स