Honor Magic 6 Ultimate के साथ लॉन्च हुआ खास Porsche Design एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स

Honor Porsche Design Magic 6 RSR की कीमत एकमात्र 24GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 9,999 (लगभग 1,15,200 रुपये) रखी गई है। इसे एगेट ग्रे और आइसबेरी पिंक शेड्स में पेश किया गया है।

Honor Magic 6 Ultimate के साथ लॉन्च हुआ खास Porsche Design एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स
ख़ास बातें
  • Porsche Design Magic 6 RSR की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,15,200 रुपये) है
  • Magic 6 Ultimate की चीन में शुरुआती कीमत CNY 6,999 (लगभग 80,600 रुपये) है
  • दोनों में एक समान स्पेसिफिकेशन्स, लेकिन अलग डिजाइन मिलता है
विज्ञापन
Honor ने चीन में Porsche Design Magic 6 RSR और Magic 6 Ultimate को लॉन्च किया है। नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ आते हैं और इनमें 66W वायरलेस चार्जिंग से लैस 5,600mAh की बैटरी मिलती है। ये MagicOS 8.0 पर चलते हैं और इनमें 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। Honor Porsche Design Magic 6 RSR में Ultimate की तुलना में एक बिल्कुल अलग डिजाइन मिलता है, जिसे पोर्श डिजाइन के सहयोग से विकसित किया गया है। इसमें पीछे की तरफ एक हेक्सागोनल कैमरा सेटअप है, जबकि मैजिक 6 अल्टीमेट में एक चौकोर शेप का कैमरा आइलैंड है।
 

Honor Porsche Design Magic 6 RSR, Magic 6 Ultimate price, availability

Honor Porsche Design Magic 6 RSR की कीमत एकमात्र 24GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 9,999 (लगभग 1,15,200 रुपये) रखी गई है। इसे एगेट ग्रे और आइसबेरी पिंक शेड्स में पेश किया गया है।

दूसरी ओर, Honor Magic 6 Ultimate के 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 (लगभग 80,600 रुपये) और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,699 है। यह इंक ब्लैक और स्काई पर्पल शेड में आता है।
 

Honor Porsche Design Magic 6 RSR, Magic 6 Ultimate specifications

डुअल सिम (नैनो) हॉनर पोर्श डिजाइन मैजिक 6 आरएसआर और मैजिक 6 अल्टीमेट Android 14-आधारित MagicOS 8.0 इंटरफेस पर चलते हैं और इसमें 6.80 इंच का फुल-एचडी+ (1,280x2,800 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज के बीच स्विच हो सकता है। डिस्प्ले 4,320 हर्ट्ज PWM डिमिंग सपोर्ट करता है। दोनों मॉडल 4nm Snapdragon 8 Gen 3 SoC पर चलते हैं। Honor Porsche Design Magic 6 RSR में 24GB ऑनबोर्ड मेमोरी और 1TB रैम है, Magic 6 Ultimate में 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ 16GB ऑनबोर्ड रैम है।

हॉनर पोर्श डिजाइन और मैजिक 6 अल्टीमेट में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हैं, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और 100x डिजिटल जूम के साथ 180-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। कैमरा यूनिट में f/1.4 से f/2.0 के वैरिएबल अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा भी शामिल है और OIS f/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सपोर्ट करता है। आगे की तरफ, दोनों मॉडलों में 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 3D डेप्थ सेंसर है।

जैसा कि बताया गया है, Honor Porsche Design Magic 6 RSR की स्टाइलिंग पोर्श कारों से प्रेरित है। इसमें ग्लास बैक के ऊपर एक गोल हेक्सागोनल कैमरा मॉड्यूल है और दोनों तरफ ऑनर जुरह ग्लास की सुरक्षा है। हॉनर मैजिक 6 अल्टिमेट में भी लक्जरी कार ब्रांड से प्रेरित डिजाइन है, लेकिन इसमें चौकोर आकार के कैमरा मॉड्यूल के साथ थोड़ा अलग डिजाइन है।
 
Honor Porsche Design Magic 6 RSR

Honor Porsche Design Magic 6 RSR


दोनों मॉडल्स पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, ब्लूटूथ, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax/be, GPS/AGPS, Galileo, GLONASS, Beidou, NFC, OTG और एक USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। सेंसर की बात करें, तो इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, जायरोस्कोप, ग्रेविटी सेंसर, हॉल सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं।

दोनों फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और DTS:X Ultra साउंड इफेक्ट सपोर्टेड स्टीरियो स्पीकर से लैस हैं। दोनों मॉडलों में धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है। दोनों ही फोन 5,600mAh की बैटरी के साथ आते हैं, जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर

नित्या पी नायर को डिज़िटल पत्रकारिता में पांच साल से अधिक का ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola के इस स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 अपडेट, आपका डिवाइस लिस्ट में है या नहीं? यहां देखें
  2. AI रोबोट्स ने खेला फुटबॉल मैच, किसी मूवी से कम नहीं था पूरा मंजर
  3. 16GB RAM वाले बेस्ट 5 स्मार्टफोन, OnePlus 13, iQOO 13 से लेकर Realme GT 7 Pro है शामिल
  4. Hero Motocorp ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2, जानें प्राइस, रेंज
  5. Nothing Headphone 1 Launched: Sony, JBL के प्रीमियम हेडफोन्स को भारत में टक्कर देने आया Nothing हेडफोन, जानें कीमत
  6. Nothing Phone 3 Launched: लॉन्च हुआ फ्लैगशिप नथिंग फोन; जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्री-बुकिंग ऑफर्स
  7. Vivo T4 Lite 5G की कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  8. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  9. Moto G96 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony Lytia कैमरा
  10. Redmi Turbo 5 Pro में मिल सकती है 8,000mAh की पावरफुल बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »