Honor Play 4T Pro और Honor Play 4T एक दूसरे से कितने अलग?

जाहिर है इन दोनों में से बेहतर हाई-एंड प्रो मॉडल ही होगा, लेकिन यदि आप यह जानना चाह रहे हैं कि इन दोनों में कितनी समानता है या कितना अंतर है, तो इसकी जानकारी हम यहां देने जा रहे हैं।

Honor Play 4T Pro और Honor Play 4T एक दूसरे से कितने अलग?

Honor Play 4T और Play 4T Pro में 4,000mAh बैटरी है

ख़ास बातें
  • Honor Play 4T सीरीज़ के दोनों फोन में है 4,000mAh बैटरी
  • हॉनर प्ले 4टी में है हल्का प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप
  • हॉनर प्ले 4टी प्रो है दमदार प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा से लैस
विज्ञापन
Honor ने गुरुवार को अपने प्ले सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन, Honor Play 4T और Honor Play 4T Pro लॉन्च किए। दोनों फोन में कई अंतर हैं, लेकिन दोनों फोन खुद में कुछ प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन लेकर आते हैं। हॉनर प्ले 4टी में कंपनी ने एक ही रैम और स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है, जबकि हॉनर प्ले 4टी प्रो दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। Honor Play 4T Pro वेरिएंट तीन रंग के विकल्पों में आता है, जबकि Honor Play 4T को केवल दो रंग में पेश किया गया है। जाहिर है इन दोनों में से बेहतर हाई-एंड प्रो मॉडल ही होगा, लेकिन यदि आप यह जानना चाह रहे हैं कि इन दोनों में कितनी समानता है या कितना अंतर है, तो इसकी जानकारी हम नीचे देने जा रहे हैं। आइए Honor Play 4T और Honor Play 4T Pro की तुलना करते हैं और देखते हैं कि इनमें कितना अंतर है:
 

Honor Play 4T Pro vs Honor Play 4T: Price

हॉनर प्ले 4टी प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (लगभग 16,200 रुपये) है। वहीं, इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,699 चीनी युआन (लगभग 18,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं, दूसरी ओर Honor Play 4T का केवल एक ही वेरिएंट आता है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज शामिल है और इसे कंपनी ने 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,900 रुपये) रुपये में लॉन्च किया है। 

Honor Play 4T Pro को ब्लू, एमरल्ड और ब्लैक रंग के विकल्पों में लॉन्च किया गया है। बात करें स्टैंडर्ड Honor Play 4T की तो इस स्मार्टफोन को कंपनी ने केवल ब्लैक और एमरल्ड रंग के विकल्पों में लॉन्च किया है।
 

Honor Play 4T Pro vs Honor Play 4T: Specifications

डुअल-सिम (नैनो) ऑनर प्ले 4टी प्रो में Android 9 Pie पर आधारित Magic UI 2.1 शामिल है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन है। हॉनर प्ले 4टी प्रो एआरएम माली-जी 52 एमपी 6 जीपीयू और 8 जीबी रैम के साथ आने वाले ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 810 चिपसेट से लैस है।

वहीं बात करें स्टैंडर्ड वेरिएंट Honor Play 4T की तो डुअल-सिम (नैनो) ऑनर प्ले 4टी में भी Android 9 Pie पर आधारित Magic UI 2.1 शामिल है। फोन में 6.39 इंच का डिस्प्ले है, लेकिन यह प्रो में शामिल फुल-एचडी+ के बजाय एचडी+ (720x1,560 पिक्सल) है, जिसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन है। हॉनर प्ले 4टी में प्रो से हल्का एआरएम माली-जी51 जीपीयू और 6 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710A चिपसेट दिया गया है।
 

Honor Play 4T Pro vs Honor Play 4T: Camera

हॉनर प्ले 4टी प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आता है। फोन में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। अन्य सेंसर में एक एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकेंडरी सेंसर शामिल है और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए Honor Play 4T Pro में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

हॉनर प्ले 4टी पर आते हैं। इस फोन में हॉनर प्ल 4टी प्रो की तुलना में एक रियर कैमरा कम है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए Honor Play 4T में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
 

Honor Play 4T Pro vs Honor Play 4T: Battery, Connectivity

हॉनर प्ले 4टी प्रो में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सीलरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Honor Play 4T Pro में 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन का आयाम 157.4x73.2x7.75 मिलिमीटर है और इसका वज़न 165 ग्राम है।

वहीं, दूसरी ओर हॉनर प्ले 4टी में भी 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, लेकिन इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए प्रो वेरिएंट की तुलना है 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। सेंसर में एक्सीलरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Honor Play 4T में भी 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, लेकिन इसकी चार्जिंग क्षमता प्रो वेरिएंट से कम है। फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का आयाम 159.81x76.13x8.13 मिलिमीटर है और इसका वज़न 176 ग्राम है।

Honor प्ले 4टी बनाम Honor प्ले 4टी प्रो

  Honor प्ले 4टी Honor प्ले 4टी प्रो
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.396.30
रिज़ॉल्यूशन720x1560 पिक्सल1080x2400 पिक्सल
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)269418
आस्पेक्ट रेशियो-20:9
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलहाइसिलिकॉन किरिन 710एहाइसिलिकॉन किरिन 810
रैम6 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)512256
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल48-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकसहांहां
रियर फ्लैशहांहां
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/2.0)
पॉप-अप कैमरानहीं-
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनMagic UI 3.1Magic UI 2.1
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहां
यूएसबी ओटीजीहां-
माइक्रो यूएसबीहां-
सिम की संख्या22
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहां-
यूएसबी टाइप सी-हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर-हां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर-हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Rs 32,000 तक सस्ता हुआ Hero MotoCorp का Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां से ऑनलाइन खरीदें
  2. 3 दिन तक फोन नहीं छुआ तो खुद होगा रीस्टार्ट, सब कुछ हो जाएगा लॉक! Google ने जारी किया नया अपडेट
  3. Ultraviolette की F77 Mach 2 Recon इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रिटेन में होगी लॉन्च
  4. Pixel 9a की भारत में सेल शुरू, Rs 2,084 की EMI पर खरीदने का मौका! जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  5. Red Magic 10 Air Launch: एडवांस कूलिंग सिस्टम, 16GB रैम के साथ आया दुनिया का सबसे पतला गेमिंग स्मार्टफोन, जानें कीमत
  6. Vivo T4 5G में 90W चार्जिंग के साथ मिलेगी 7300mAh की बैटरी, हुआ कंफर्म, जानें सबकुछ
  7. Google सर्च अब एक डोमेन करेगा दुनिया भर के सभी यूजर्स के लिए उपयोग
  8. Vivo के X200 Ultra में होंगे Sony के कैमरा, 21 अप्रैल को लॉन्च
  9. AI का नया सोशल ट्रेंड: लोग अपने डॉग और कैट को बना रहे हैं इंसान! यहां जानें ऐसा करने का तरीका
  10. टेलीकॉम कंपनियों को जल्द पूरा करना होगा कॉलर ID सिस्टम का ट्रायल, DoT ने दिया निर्देश
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »