Honor Play 4T Pro में 8 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 810 चिपसेट दिया गया है।वहीं, दूसरी ओर Honor Play 4T 6 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710A चिपसेट से लैस है।
Honor Play 4T और Honor Play 4T Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। हॉनर प्ले 4टी प्रो में वाटरड्रॉप नॉच और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और हॉनर प्ले 4टी होल-पंच डिस्प्ले और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है।