Honor Play 4T फोन Honor की Play सीरीज़ का हिस्सा होगा। यह फोन 9 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार, हॉनर प्ले 4टी फोन किरिन 710 प्रोसेसर से लैस होगा और फोन की स्क्रीन 6.4 इंच की होगी। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा और सेल्फी कैमरा को होल-पंच में जगह मिलेगी। हॉनर प्ले 4टी फोन अपने प्रो वेरिएंट के साथ लॉन्च होगा, जिसका नाम है Honor Play 4T Pro।
टिप्सटर इशान अग्रवाल के साथ 91Mobiles ने साझेदारी में एक
रिपोर्ट बनाई है। बताया गया है कि
Honor Play 4T फोन दो वेरिएंट के साथ आएगा- 4 जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 128 जीबी।
Honor Play 4T specifications (expected)
रिपोर्ट के अनुसार, हॉनर प्ले 4टी फोन एंड्रॉयड 10 अधारित मैजिक यूआई 3.1 पर काम करेगा। इसमें 6.4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले एचडी+ रिजॉल्यूशन होने की उम्मीद है। इसके अलावा यह फोन मिड-रेंज किरिन 710ए प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आएगा।
91Mobiles की रिपोर्ट में कहा गया है कि
हॉनर प्ले 4टी फोन डुअल रियर कैमरे के साथ आ सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जो कि होल-पंच डिजाइन के साथ स्क्रीन के ऊपरी बायीं तरफ स्थित होगा। इसके अलावा फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिलेगी।
चीनी वेबसाइट JD.com पर भी यह फोन डुअल रियर कैमरा, नॉच सेल्फी शूटर और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ
लिस्ट किया गया था।
लीक के अनुसार, इस फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी। 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी होगा। इसके अलावा हॉनर प्ले 4टी फोन में ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। फोन में 4,000 एमएएच बैटरी होने का दावा है। इसकी चार्जिंग स्पीड क्या होगी? इस पर अभी सस्पेंस है। 159.81x76.13x8.13 एमएम डाइमेंशन के साथ इस फोन का वज़न 176 ग्राम हो सकता है।
हॉनर प्ले 4टी के अलावा
Honor Play 4T Pro को लेकर भी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनमें फोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं।