Honor Magic 5 Lite स्मार्टफोन जल्द ही कंपनी मार्केट में लॉन्च कर सकती है। उससे पहले ही इस फोन के रेंडर्स लीक हो चुके हैं और स्पेसिफिकेशंस बाहर आ गए हैं। फोन में Snapdragon 695 SoC दिया गया है और इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। फोन 6.67 इंच के बड़े OLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इसमें 64MP का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ में 5100mAh कैपिसिटी वाली बैटरी सपोर्टेड होगी। यह पिछले साल लॉन्च हुए Honor Magic 4 Lite का सक्सेसर बनकर आएगा। इसकी पूरी जानकारी के लिए पूरी खबर पर नजर डालें।
Honor Magic 5 Lite के लॉन्च से पहले इसके रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। WinFuture.de, जो कि एक जर्मन पब्लिकेशन है, ने इसके रेंडर्स को
लीक किया है जिसके मुताबिक, Honor Magic 5 Lite फोन का डिजाइन इसके पहले आए मॉडल
Honor Magic 4 Lite के जैसा है। डिस्प्ले में सेंटर में पंच होल कटआउट नजर आ रहा है। रियर में ट्रिपल कैमरा फोन में देखा जा सकता है जिसके साथ में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फोन के लेफ्ट स्पाइन पर वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिए गए हैं।
इसके अलावा टिप्स्टर स्नूपी टेक ने भी ट्विटर पर इसके स्पेसिफिकेशंस को
शेयर किया है। यहां फोन के कलर वेरिएंट्स के बारे में भी बताया गया है। फोन को एमराल्ड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर में पेश किया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 12 आधारित Magic UI 6.1 ओएस के साथ आ सकता है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस होने की बात कही गई है। फोन में Snapdragon 695 SoC देखने को मिल सकता है जिसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी की बात आती है तो फोन में ट्रिपल कैमरा होने की बात कही गई है। मेन लेंस 64MP का होगा जिसके साथ में 2 मेगापिक्सल के 2 सेंसर सपोर्ट में होंगे। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, Wi-Fi, Bluetooth v5.1, और USB Type-C भी देखने को मिल सकता है। फोन में 5,100mAh बैटरी होगी। इसके डाइमेंशन 161.6x73.9x7.9mm और वजन 175 ग्राम बताया गया है।