Honor 9X को 23 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। Honor 8X के इस अपग्रेड हैंडसेट के बारे में हाल ही में जानकारी लीक हुई थी। पता चला था कि यह किरिन 810 प्रोसेसर के साथ आएगा जो किरिन 710 प्रोसेसर का अपग्रेड है। हैंडसेट की आधिकारिक कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा 23 जुलाई को होने वाले लॉन्च इवेंट में होगा। Honor 8X को बीते साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। एक महीने बाद यह भारत में लॉन्च हुआ था।
Honor ने Weibo पर ऐलान किया कि
Honor 9X को चीनी मार्केट में 23 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ साझा किए गए पोस्टर से लॉन्च की तारीख के अलावा कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जैसा कि हमने आपको बताया, आधिकारिक कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता के बारे में जानकारी 23 जुलाई को मिलेगी। संभवतः कंपनी इससे पहले कई टीज़र्स पेश करेगी जिससे फोन के बारे में और जानकारी मिलेगी।
Honor 9X स्पेसिफिकेशन (कथित)
हाल ही में
जानकारी मिली थी कि Honor अपनी 9एक्स सीरीज़ में दो स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। हम Honor 9X और Honor 9X Pro को एक साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। Honor 9X संभवतः एलसीडी डिस्प्ले के साथ आएगा। डाइमेंशन 6.5 या 6.7 इंच हो सकता है। टिप्सटर का यह भी कहना है कि इस फोन में हुवावे किरिन 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है जो किरिन 710 प्रोसेसर का अपग्रेड है।
लीक से यह भी खुलासा हुआ है कि Honor 9X में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे होंगे। पिछले हिस्से पर 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। कथित Honor 9X में 3,750 एमएएच की बैटरी दिए जाने की कयास हैं जो 10 वॉट के चार्जर के साथ आएगा।
Honor 9X Pro स्पेसिफिकेशन (कथित)
Honor 9X Pro के
स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। खुलासा किया गया है कि नए Honor फोन में 6.5 या 6.7 इंच का एलसीडी पैनल हो सकता है। यह होल-पंच डिज़ाइन के साथ आएगा। इसमें 25 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के लिए जगह होगी। Honor 9X Pro में चार रियर कैमरे होंगे। अन्य स्पेसिफिकेशन में हॉनर 9एक्स प्रो में 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक, 4,000 एमएएच बैटरी और 3डी ग्लास डिज़ाइन शामिल हैं।