Honor 90 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन इस साल मई में 90 Pro के साथ चीन में पेश किया गया था। Honor 90 Pro के भारत में लॉन्च होने की जानकारी नहीं है। Honor 90 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। हॉनरटेक के सीईओ माधव सेठ ने पहले Honor 90 का टीजर जारी किया था। हाल ही में एक टिपस्टर ने Honor 90 5G के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत रेंज का खुलासा किया है। आइए Honor 90 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Honor 90 5G की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Honor 90 5G के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,160 रुपये) है। वहीं 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 32,680 रुपये) और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,017 रुपये) रुपये है।
टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने एक
ट्वीट में सुझाव दिया कि Honor 90 5G का भारतीय वेरिएंट ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने की संभावना है। इसकी कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है।
Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशंस
Honor 90 5G के भारतीय वर्जन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC पर बेस्ड हो सकता है। स्टोरेज के लिए इसमें 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor 90 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलने की संभावना है। हालांकि टिपस्टर ने फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
Honor 90 5G के भारतीय वेरिएंट में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन मोनो स्पीकर से लैस होने की संभावना है।