Honor 90 Lite अब फ्रांस में Honor की वेबसाइट पर लिस्टेड हो गया है, जहां इसके सभी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। शुरुआत में लिस्टिंग में सिर्फ फोन की फोटो दिखाई गईं थी, लेकिन लिस्टिंग के अपडेट वर्जन में कीमत को छोड़कर सभी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी गई है। ऐसी संभावना है कि फोन की कीमत की घोषणा 6 जुलाई को की जा सकती है। यहां हम आपको Honor 90 Lite के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Honor 90 Lite, Honor X50i का मोडिफाई वर्जन है जो कि अप्रैल, 2023 में चीन में लॉन्च किया गया था। डिजाइन के मामले में 90 Lite काफी हद तक X50i जैसा लगता है, लेकिन इसमें रियर कैमरा, चार्जिंग स्पीड और रैम आदि अलग हैं।
Honor 90 Lite की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Honor की
वेबसाइट पर Honor 90 Lite की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। यूरोप में उपलब्ध होने पर यह फोन Midnight Black, Titanium Silver और Cyan Lake में आएगा।
Honor 90 Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Honor 90 Lite में 6.7 इंच की LTPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.9:9, रेजोल्यूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz है। प्रोसेसर के लिए यह फोन Dimensity 6020 चिपसेट पर काम करता है। स्टोरेज के मामले में इस फोन में 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो 90 Lite के रियर में 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप के लिए इस
फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी-सी पोर्ट दिया गया है।