हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei का सब ब्रांड हॉनर
Honor 8X और Honor 8X Max से जल्द पर्दा उठ सकता है। कंपनी ने चीनी साइट Weibo पर एक टीजर किया है। कंपनी ने टीजर के जरिए हॉनर 8एक्स और हॉनर 8एक्स मैक्स की लॉन्च डेट की घोषणा की है। Honor 8X और Honor 8X Max चीन में 5 सितंबर को लॉन्च हो सकते हैं। पिछले सप्ताह Honor 8X की लाइव तस्वीर एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई थी। चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर सबसे पहले हॉनर 8एक्स को स्पॉट किया गया था। टीना पर लीक हुई तस्वीर से इस बात का संकेत मिला था कि हॉनर 8एक्स में वाटरड्रॉप डिस्प्ले से लैस हो सकता है। Honor 8X में डुअल रियर कैमरा सेटअप, ज्यादा क्षमता वाली बैटरी और बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है। हॉनर 8एक्स पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए
Honor 7X का अपग्रेड वर्जन होगा।
हॉनर ने वेबसाइट पर एक टीजर इमेज को भी पोस्ट किया है। लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Honor 8X और Honor 8X Max के स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठाया है। हॉनर 8एक्स और हॉनर 8एक्स मैक्स की कीमत भी लीक नहीं हुई है, उम्मीद है कि लॉन्च इवेंट वाले दिन ही सभी जानकारी सामने आएगी। याद करा दें कि इससे पहले जारी हुए टीजर से यह पता चला था कि
हुवावे हॉनर 8एक्स आपकी सोच और सभी सीमाओं को पार कर देगा।
Photo Credit: Weibo/ Honor
Honor 8X के कथित स्पेसिफिकेशन
वेबसाइट टीना की पिछली लिस्टिंग के मुताबिक, Honor 8X (मॉडल नंबर ARE-AL00) एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑउट-ऑफ-बॉक्स पर चलेगा। हॉनर 8एक्स में 7.12 इंच का फुल एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले होगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2244 पिक्सल हो सकता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 हो सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम मिलेगी। यह स्मार्टफोन 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस हो सकता है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। उम्मीद है कि Honor 8X में किरिन 710 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाए। हॉनर 8एक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 या स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
अब बात कैमरा की। Honor 8X में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 4,900 एमएएच की बैटरी मिलेगी। Honor 8X की लंबाई-चौड़ाई 177.57x86.24x8.13 मिलीमीटर और वजन 210 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट मिलेगा। हॉनर 8एक्स में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।