हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei का सब ब्रांड हॉनर 5 सितंबर को चीन में दो नए हैंडसेट
Honor 8X और Honor 8X Max को लॉन्च करेगा। इस बात की जानकारी हॉनर द्वारा जारी किए गए टीजर से मिली थी। हॉनर 8एक्स और
हॉनर 8एक्स मैक्स को लेकर अब तक कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई जिसमें स्पेसिफिकेशन और Honor स्मार्टफोन का डिजाइन लीक हुए हैं। चीनी बेंचमार्क वेबसाइट पर जारी एक स्क्रीनशॉट से पता चला है कि Honor 8X और Honor 8X Max में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगस्त के शुरुआत में चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर सबसे पहले हॉनर 8एक्स को स्पॉट किया गया था। टीना पर Honor 8X की लिस्टिंग से पता चला था कि यह स्मार्टफोन लेटेस्ट हाईसिलिकन किरिन 970 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। लेकिन ताजा जानकारी से पता चला है कि कंपनी किरिन चिपसेट का इस्तेमाल नहीं करेगी। वेबसाइट
Weibo के रिपोर्ट में मॉडल नंबर ARE-AL00 दिखाई दे रहा है। यही मॉडल नंबर साइट टीना पर भी देखा गया है।
Honor 8X के कथित स्पेसिफिकेशन
कुछ समय पहले वेबसाइट TENAA पर हॉनर 8एक्स के स्पेसिफिकेशन सामने आए थे। उम्मीद है कि 4जी वोल्ट वाला Honor 8X एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। हुवावे का इस हैंडसेट में 7.12 इंच की फुल एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2244 पिक्सल होगा। आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 हो सकता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम दी जा सकती है। फोटो, वीडियो आदि फाइलों को सेव करने के लिए 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
अब बात कैमरा की। Honor 8X में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 4,900 एमएएच की बैटरी मिलेगी। Honor 8X की लंबाई-चौड़ाई 177.57x86.24x8.13 मिलीमीटर और वजन 210 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट मिलेगा। हॉनर 8एक्स में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। अगले महीने लॉन्च इवेंट के दौरान हॉनर 8एक्स के सभी स्पेसिफिकेशन सामने आने की उम्मीद है।