अभी एक दिन पहले ही Huawei ने चुपचाप अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर Huawei Y5 2019 को लिस्ट किया था। अब उसकी सहायक कंपनी Honor ने रूसी मार्केट में नए हैंडसेट Honor 8S को उतारा है। देखा जाए तो Honor 8S वाकई में Huawei Y5 2019 जैसा ही है, लेकिन यह थोड़े अलग डिज़ाइन के साथ आता है। इस फोन को Honor के सउदी अरब की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। फिलहाल, इसे भारत में लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। संभव है कि इस फोन को कुछ मार्केट में हुवावे वाई5 2019 के नाम से लाया जाए और कुछ मार्केट में Honor 8S के नाम से।
Honor 8S कीमत
हुवावे की
रूसी वेबसाइट के मुताबिक, Honor 8S की कीमत 8,490 रूबल (करीब 8,900 रुपये) है।
हॉनर 8एस को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है।
Honor 8S स्पेसिफिकेशन
हॉनर 8एस ड्यूड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच और डुअल टेक्सचर बॉडी के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। इसमें 5.71 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, 84.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ। Honor 8S में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इस फोन में एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। फोन में 3,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 शामिल हैं।
फोन का डाइमेंशन 147.13x70.78x8.45 मिलीमीटर है और वज़न 146 ग्राम।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)