हुवावे का सब-ब्रांड Honor अपने Honor 8C स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च करेगा। अमेज़न इंडिया की वेबसाइट एक्सक्लूसिव तौर पर मिलने वाले हॉनर 8सी हैंडसेट की कीमत 15,000 रुपये के आसपास होगी। यह दावा न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने किया है।
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, Honor 8C भारतीय मार्केट में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा रिपोर्ट में नए फोन के दो वेरिएंट होने की जानकारी दी गई है। एक वेरिएंट 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा और दूसरे में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। याद रहे कि Honor 8C को बीते महीने ही
चीन में लॉन्च किया गया था।
चीनी मार्केट में
Honor 8C की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,800 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाता है। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 1,399 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) है। हम भारत में हॉनर 8सी की कीमत इसी के आसपास होने की उम्मीद कर सकते हैं।
Honor 8C स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम हॉनर 8सी आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा। इसमें 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। रफ्तार देने के लिए मौज़ूद हैं 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
अब बात कैमरा सेटअप की। Honor 8C में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का एफ/2.4 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। दोनों ही कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश से लैस हैं। फोन में जान फूंकने का काम करती है 4000 एमएएच की बैटरी।
Honor 8C के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन का डाइमेंशन 158.72x75.94x7.98 मिलीमीटर है और वज़न 167.2 ग्राम।