हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने बुधवार को भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर 8
लॉन्च कर दिया। इसके अलावा कंपनी ने हॉनर 8 स्मार्ट व हॉनर हॉली स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है।
हॉनर 8 स्मार्ट की कीमत 19,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन व्हाइट व गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। यह फोन फ्लिपकार्ट, अमेज़न और हॉनर स्टोर सहित सभी बड़े रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। अभी इस फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
हॉनर 8 स्मार्ट में 5.2 इंच(1080x1920 पिक्सल) इनसेल टच डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। इस फोन में कंपनी का 64-बिट 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 650 चिपसेट है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की ब्रांड-न्यू स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी टेक्नोलॉजी का ईएमयूआई 4.1 स्किन दी गई है।
बात करें कैमरे की तो हॉनर 8 स्मार्ट के कैमरे की तो इसमें सोनी आईएमएक्स214 13 मेगापिक्सल कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हॉनर 8 स्मार्ट को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी है जिसके करीब 35 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। हॉनर 8 की तरह ही फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
यह फोन एफएम रेडियो सपोर्ट नहीं करता है लेकिन कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802,11 एसी, ब्लूटूथ 4,2, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी और एक इन्फ्रारेड स्कैनर दिया गया है।
कंपनी ने इस इवेंट में हॉनर हॉली 3 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी कि यह कंपनी का पहला 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन होगा।
29,999 रुपये वाले कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन
हॉनर 8 में 5.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 950 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली टी880 एमपी4 जीपीयू है। 4 जीबी रैम से लैस इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।