हुवावे टर्मिनल के सब-ब्रांड हॉनर ने बुधवार को यूरोपीय बाज़ार में अपना अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन
हॉनर 8 प्रो लॉन्च कर दिया। इसके साथ ही कंपनी ने अपना नया किफ़ायती हैंडसेट हॉनर 6सी भी पेश किया। हॉनर 6सी की कीमत 229 डॉलर (करीब 15,900 रुपये) है और यह ग्रे, सिल्वर व गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। हॉनर 6सी इस महीने के अंत से यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
हॉनर 6सी में 5 इंच ( 720x1280)एचडी रिज़ॉल्यूशन टचस्क्रीन है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है। रैम 3 जीबी है। फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो हॉनर 6सी में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी लेने के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे से 1080 पिक्सल तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतेहैं।
यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर हुवावे की ईएमयूआी 4.1 स्किन दी गई है। हॉनर 6सी को पावर देने के लिए 3020 एमएएच की बैटरी है। यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट सपोर्ट करता है। जिसका मतलब है कि यूज़र एक साथ दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे। हॉनर 6सी में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का वज़न 138 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फ़ीचर हैं।