हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड के अगले स्मार्टफोन हॉनर 5एक्स को भारत में 28 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए प्रेस इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इसमें हैंडसेट के बारे में लिखा है, 'फास्टर बेटर स्ट्रॉन्गर'।
हॉनर 5एक्स, कंपनी के पुराने हैंडसेट
हॉनर 4एक्स का अपग्रेडेड वर्ज़न है जिसे पिछले साल
मार्च में लॉन्च किया गया था।
याद दिला दें कि हॉनर 5एक्स को सबसे पहले चीन में अक्टूबर 2015 में पेश किया गया था। इसके दो वेरिएंट हैं। 2 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,200 रुपये) है और 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट 1,399 चीनी युआन (करीब 14,300 रुपये) में मिलता है।
हॉनर 5एक्स एक डुअल सिम डिवाइस है जो डुअल 4जी स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसके ऊपर ईएमयूआई 3.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट से लैस है और ग्राफिक्स के लिए मौजूद है एड्रेनो 405 जीपीयू।
16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज वाले हॉनर 5एक्स की स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा एफ/2.2 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
हॉनर 5एक्स में 3000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। कंपनी के मुताबिक, लगातार इस्तेमाल करने पर यह 1.46 दिन तक चल जाएगी और ज्यादा इस्तेमाल करने पर 1.01 दिन तक। यह क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। 30 मिनट तक चार्ज़ होने पर बैटरी 50 फीसदी पावर से लैस हो जाएगी। स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है जो कंपनी के लेटेस्ट 'फिंगरप्रिंट 2.0' टेक्नोलॉजी की मदद से डेवलप किया गया है। बताया गया है कि इस तकनीक मदद से हैंडसेट मात्र 0.5 सेकेंड में अनलॉक हो जाएगा। सेंसर हैंडसेट में रियर कैमरे के नीचे मौजूद है।
इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी 2.0, जीपीएस, ए- जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। हॉनर 5एक्स का डाइमेंशन 151.3x76.3x8.15 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम। चीन में इसके सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट को पेश किया गया था।