Honor 200 के बाद कंपनी अब Honor 300 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। Honor 200 सीरीज भारत में कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई थी। अब घरेलू मार्केट में कंपनी इसकी सक्सेसर सीरीज को जल्द पेश कर सकती है। अपकमिंग सीरीज को चीन में एक सर्टीफिकेशन प्राप्त हुआ है जहां पर सीरीज के बारे में काफी जानकारी निकल कर आती है। इसमें चार मॉडल्स कंफर्म हो गए हैं। आइए जानते हैं डिटेल।
Honor 300 सीरीज
चीन में जल्द दस्तक दे सकती है। सीरीज को चीन में एक महत्वपूर्ण सर्टीफिकेशन मिला है। इसे चीन के 3C सर्टीफिकेशन डेटाबेस में देखा गया (
via) है। यहां पर सीरीज में चार मॉडल AMP-AN00, AMP-AN10, AMM-AN00, और AMG-AN00 नम्बर के साथ नजर आए हैं। इन्हीं के साथ इनके चार्जिंग एडेप्टर मॉडल नम्बर HN-200500C07, HN-200500C08, और HN-200500C09 भी दिए गए हैं। यहां से संकेत मिलता है कि सीरीज में कम से कम 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तो मिलने वाला है।
सीरीज को मिला सर्टीफिकेशन फिलहाल किसी और स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं करता है। लेकिन पुरानी सीरीज से एक समानता तो यहां दिखाई दे जाती है। पुरानी सीरीज के Honor 200,
Honor 200 Pro,
Honor 200 Lite, और Honor 200 Smart की तरह इसमें भी चार मॉडल्स कंपनी उतारने जा रही है। हालांकि फोन असल में किन मॉनिकर के साथ लॉन्च होंगे, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।
Honor 300 Pro के लिए हालांकि रेंडर्स काफी समय पहले ही लीक हो चुके हैं। संभावना है कि कंपनी इस फोन में यूनीक बैक पैनल डिजाइन लेकर आ सकती है। इससे रियर में एलॉन्गेटेड कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है जबकि फ्रंट साइड में कर्व्ड ऐज डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछली सीरीज का बेस मॉडल Honor 200 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आया था। लेकिन अबकी बार नई सीरीज में कंपनी बेस मॉडल को कॉम्पेक्ट डिवाइस बनाकर लॉन्च कर सकती है।