Huawei के सब-ब्रांड Honor की नई हॉनर 20 सीरीज़ के अंतर्गत आज पहले हॉनर 20आई (Honor 20i) स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा। ऑनलाइन रिटेल साइट Vmall पर Honor 20i स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भी पहले से शुरू हो चुकी है। लिस्टिंग से हॉनर 20आई (Honor 20i) के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिलती है। Honor 20i की कीमत से फिलहाल पर्दा उठना अभी बाकी है। हॉनर 20आई (Honor 20i) स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हैं। Honor MagicBook 2019 को भी आज लॉन्च किया जाना है। आइए अब आपको Honor 20i के स्पेसिफिकेशन और लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं इस बात की जानकारी मुहैया कराते हैं।
ऐसे देखें Honor 20i की लॉन्च लाइव स्ट्रीमिंग
हॉनर अपनी
वेबसाइट पर
हॉनर 20आई के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी। इवेंट की शुरुआत दोपहर 3 बजे CST ( भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे)। जैसा कि हमने आपको बताया कि Honor 20i के
स्पेसिफिकेशन से पहले ही पर्दा उठ गया है लेकिन आज इवेंट के दौरान फोन की कीमत से भी पर्दा उठ जाएगा।
स्पेसिफिकेशन पर अगर नज़र डाले तो
Honor 20i के तीन वेरिएंट हो सकते हैं- 6 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। फोन को ग्रेडिएंट ब्लू, ग्रेडिएंट रेड और मैज़िक नाइट ब्लैक रंग में
लिस्ट किया गया है।
Honor 20i स्पेसिफिकेशन
हॉनर 20आई के तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट को लिस्ट किया गया है। तीनों वेरिएंट की कीमत से आज इवेंट के दौरान पर्दा उठाया जा सकता है। Honor 20i में वाटरड्रॉप नॉच, ट्रिपल एआई रियर कैमरा सेटअप, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फोन के निचले हिस्से में पतला बॉर्डर है। हाइब्रिड डुअल-सिम वाले Honor 20i एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर। इसकी बैटरी 3,400 एमएएच की होगी जो 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
अब बात Honor 20i स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की। एफ/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और इसके साथ जुगलबंदी में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में एआई ब्यूटी, नाइट सीन मोड, पोर्टेट मोड, प्रोफेशनल कैमरा, पैनारोमा समेत कई फीचर्स हैं। फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एआई ब्यूटी फीचर से लैस है।
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल है। आंखों के प्रोटेक्शन के लिए Honor 20i फोन TUV Rheinland सर्टिफाइड है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 154.8x73.64x7.95 मिलीमीटर और वज़न 164 ग्राम है।
इसके अलावा Honor ने सोमवार को घोषणा की थी कि कंपनी
हॉनर 20 सीरीज़ से 21 मई को पर्दा उठाएगी। Honor 20i के अलावा Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20A को भी इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।