Honor 200 और Honor 200 Pro को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था और अब दोनों स्मार्टफोन भारत आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, कंपनी भारत में इनके लॉन्च से पहले दोनों मॉडल्स को ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है। कंपनी ने पुष्टि की है कि Honor 200 और 200 Pro को 12 जून को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,200mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। ग्लोबल लॉन्च से पहले अब इनकी कीमतें भी लीक कर दी गई है।
भारतीय टिप्सटर सुधांशु अंबोरे ने X पर एक
पोस्ट के जरिए Honor 200 और Honor 200 Pro की कीमत की जानकारी शेयर की है। टिप्सटर का दावा है कि Honor 200 को 600 - 650 यूरो (लगभग 54,000 से 58,400 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं,
Honor 200 Pro की शुरुआती कीमत 750 - 800 यूरो (करीब 67,400 से 72,000 रुपये) के बीच होगी। बता दें कि
Honor स्मार्टफोन्स को 12 जून को पेरिस में लॉन्च किया जाएगा।
इतना ही नहीं, टिप्सटर ने दावा किया है कि कुछ चुनिंदा देशो में Honor अपने इस दोनों स्मार्टफोन मॉडल के पोर्ट्रेट बॉक्स बंडल के साथ एक फ्री TWS ईयरफोन्स शामिल करेगी, जिनकी कीमत 99 यूरो (करीब 8,900 रुपये) होगी।
Honor 200 और Honor 200 Pro को हाल ही में
चीन में लॉन्च किया गया था। चीन में Honor 200 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,000 रुपये), जबकि 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 36,800 रुपये) रखी गई है। वहीं, Honor 200 Pro के 12GB +256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 40,200 रुपये) और 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (करीब 51,900 रुपये) है।
स्मार्टफोन के
भारत में लॉन्च होने की भी पुष्टि की जा चुकी है। Honor 200 और 200 Pro में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता। जहां प्रो वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं स्टैंडर्ड मॉडल Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस आता है। बेहतर वायरलेस और सेल्युलर कनेक्टिविटी के लिए 200 Pro में एक Honor C1+ चिप भी है। दोनों स्मार्टफोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,200mAh बैटरी दी गई है, जिसमें Pro मॉडल में 66W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है। Honor 200 और Pro में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। हालांकि, सेंसर में अंतर है।