Honor 20 Lite Launch Date: हॉनर 20 लाइट उर्फ हॉनर 20 यूथ एडिशन 22 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। Honor 20 Lite के आधिकारिक रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) सामने आ गए हैं। सामने आई तस्वीर में फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है तो ऐसे में यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। हॉनर 20 लाइट के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, इसमें 24 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के बजाय 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा।
Gizmochina ने स्पॉट किया है कि
Honor 20 Lite रिजर्वेशन के लिए
JD.com पर उपलब्ध है। रिजर्वेशन पेज़ से संकेत मिला है कि हॉनर 20 लाइट के तीन कलर वेरिएंट हैं, ब्लैक वाटर जेड, मैजिक नाइट ब्लैक और आइसलैंडिक फेंटेसी। याद करा दें कि इस माह के शुरुआत में Honor ने Vmall पर रिजर्वेशन लेने शुरू किए थे।
Honor 20 Lite के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप-नॉच और फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन की सामने आई तस्वीर से इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिलेगी। टीना पर
लिस्टिंग के अनुसार, हॉनर 20 लाइट (चीनी वेरिएंट) में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है।
Honor 20 Lite में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। हॉनर 20 लाइट (चीनी वेरिएंट) में 48 मेगापिक्ल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। Honor 20 Lite Price के बारे में फिलहाल कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।