Honor 20 Lite को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन तीन रियर कैमरे, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे, किरिन 710एफ प्रोसेसर, फुल-एचडी ओलेड डिस्प्ले और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि चीन में लॉन्च किया गया हॉनर 20 लाइट ग्लोबल मार्केट में इसी नाम से लॉन्च किए गए फोन से बेहद अलग है। नया फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जबकि ग्लोबल मॉडल में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया था। हॉनर 20 लाइट में वाटरड्रॉप नॉच भी है।
Honor 20 Lite China variant price
हॉनर 20 लाइट के चीनी वेरिएंट का दाम 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) से शुरू होता है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। इस फोन का 6 जीबी + 64 जीबी मॉडल 1,499 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। फोन के दो और वेरिएंट हैं। हॉनर 20 लाइट का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 1,699 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपये) और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) है। फोन को मैजिक नाइट ब्लैक, ब्लू वाटर जेड और आइसलैंडिक फैंटेसी रंग में उपलब्ध कराया गया है।
Honor 20 Lite China variant specifications
हॉनर 20 लाइट का चीनी वेरिएंट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 सॉफ्टवेयर पर चलता है। डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस हॉनर स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Honor 20 Lite के चीनी वेरिएंट में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इस सेटअप में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, जबकि
ग्लोबल वेरिएंट को 24 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ उतारा गया था। पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स भी मौज़ूद हैं। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि ग्लोबल वेरिएंट को 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था।
हॉनर 20 लाइट के चीनी वेरिएंट में 4,000 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी ओटीजी शामिल हैं।