Honor 10 Lite में कितना दम? पहली नजर में

आधिकारिक लॉन्च से पहले हमने Honor 10 Lite के साथ कुछ समय बिताया है, आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Honor 10 Lite में कितना दम? पहली नजर में

Honor 10 Lite में कितना दम? पहली नजर में

ख़ास बातें
  • 3400 एमएएच की बैटरी से लैस है Honor 10 Lite
  • Honor 10 Lite में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं
  • Honor 10 Lite एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर मिलेगा
विज्ञापन
हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने पिछले साल अलग-अलग सेगमेंट में कई स्मार्टफोन उतारे और भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। 2019 का आगाज़ होते ही कंपनी भारत में अपने पहले स्मार्टफोन Honor 10 Lite को लॉन्च करने की तैयारी में है। हॉनर 10 लाइट कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो ड्यू ड्रॉप नॉच के साथ आएगा। Huawei के सब-ब्रांड ने पुष्टि की है कि Honor 10 Lite भारतीय मार्केट में 15 जनवरी को लॉन्च होगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले हमने Honor 10 Lite के साथ कुछ समय बिताया है, आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

ऐसा लग रहा है कि यह Honor 10 का लाइट वर्जन है, लेकिन हॉनर 10 लाइट का डिजाइन बिल्कुल अलग है। Honor 10 Lite में 6.21 इंच का डिस्प्ले है जो ड्यू ड्रॉप नॉच से लैस है। कंपनी के मौजूदा हॉनर स्मार्टफोन की तुलना में यह नॉच सबसे छोटा है। नॉच को छोटा बनाने के लिए ईयरपीस को नॉच के ऊपर जगह मिली है। Realme 2 Pro और Oppo R17 Pro में भी ठीक इसी तरह ईयरपीस को नॉच के ऊपर फ्रेम पर जगह मिली थी।

Honor ने दावा किया है कि हॉनर 10 लाइट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। कंपनी ने कहा कि चिप-ऑन-फिल्म स्क्रीन तकनीक की मदद से फोन के निचले हिस्से पर पतले बेजल है। फोन के पिछला हिस्सा ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है जो लाइट को रिफ्लेक्ट करता है। हमारे पास रिव्यू के लिए सैफायर ब्लू वेरिएंट उपलब्ध है। लेकिन Honor 10 Lite को स्काई ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंग में भी उतारा जाएगा।
 
Honor 10 Lite Cover

ग्लासी बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। तकरीबन 10 मिनट तक फोन को इस्तेमाल करने के बाद हमने पाया कि बैक पैनल पर उंगलियों के निशान आसानी से पड़ जाते हैं। फोन के पिछले हिस्से को साफ रखने के लिए आपको इसे दिन में कई बार साफ करना पड़ेगा, अगर आप ऐसा करने से बचना चाहते हैं तो रिटेल बॉक्स में मिलने वाले कवर को लगाकर रखें।

फ्रेम और फोन का पिछला हिस्सा प्लास्टिक का बना है जिस वजह से फोन का वजन काफी कम है। पावर और वॉल्यूम बटन को फोन के दाहिनी तरफ तो वहीं सिम-ट्रे को बायीं तरफ जगह मिली है। फोन के ऊपरी हिस्से पर सेकेंडरी माइक्रोफोन तो वहीं निचले हिस्से में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और लाउडस्पीकर ग्रिल है। Honor 10 Lite में जान फूंकने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी है। फोन को चार्ज करने के लिए रिटेल बॉक्स में आपको 10 वाट का चार्जर मिलेगा।

स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर तेजी से काम करता है। फोन के लॉन्च होने के बाद हम आपको अपने रिव्यू में कैमरा के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Honor 10 Lite में हुवावे किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसी चिपसेट का इस्तेमाल Honor 8X (रिव्यू) और Huawei Nova 3i में भी हुआ था। हमारे रिव्यू यूनिट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है, हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। मल्टीटास्किंग करने वाले यूजर्स के लिए 6 जीबी रैम वेरिएंट भी होगा।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि डुअल-सिम वाले हॉनर 10 लाइट के दोनों स्लॉट 4 जी और वीओएलटीई सपोर्ट से लैस हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन ईएमयूआई 9.0.1 पर आधारित एंड्रॉयड 9 पाई पर के साथ आता है। Honor 10 Lite में कई ब्लोटवेयर प्री-इंस्टॉल हैं। फोन में हाइकेयर,ऐपगैलरी, हॉनर क्लब, कैमरा360, विगो वीडियो, मैसेंजर और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स पहले से प्री-इंस्टॉल हैं। हॉनर 10 लाइट में कस्टम म्यूजिक, वीडियो और ईमेल ऐप भी है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor 10 Lite में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। उम्मीद है कि हॉनर 10 लाइट की भारत में कीमत 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है। इस प्राइस सेगमेंट में भारतीय बाजार में Xiaomi Mi A2 (रिव्यू) , Realme U1 (रिव्यू) और Realme 2 Pro (रिव्यू) जैसे स्मार्टफोन पहले से मौजूद हैं। स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद हम आपको रिव्यू में फोन की परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी की विस्तार से जानकारी मुहैया कराएंगे।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Premium design
  • Decent performance
  • Good battery life
  • कमियां
  • Average cameras
  • Camera AI isn’t useful
  • Lacks fast charging
डिस्प्ले6.21 इंच
प्रोसेसरहाइसिलिकॉम किरिन 710
फ्रंट कैमरा24-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3400 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9.0 Pie
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Honor, Honor 10 Lite, Honor 10 Lite First Impressions
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 5380mAh बैटरी के साथ Vivo Y04 आया नजर, मिलेगा Galaxy S25 Edge जैसा डिजाइन, जानें
  2. Huawei Pura 70 Ultra फोन नए Red, Black रंगों में हुआ लॉन्च, 5200mAh बैटरी, 100W चार्जिंग से लैस
  3. 52,999 रुपये वाला Google Pixel 8a मात्र 35 हजार में खरीदें, गणतंत्र दिवस पर बेस्ट डील
  4. Samsung Galaxy S25 vs iPhone 16: देखे किसमें कितना है दम
  5. Oppo Find N5 को मिला 3C सर्टीफिकेशन, 80W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग जैसे होंगे फीचर्स!
  6. 810W पावर वाले LG S95TR, LG S90TY साउंडबार भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  7. इंफोसिस के हैदराबाद कैम्पस में मिलेंगी 17,000 जॉब्स
  8. भारत में WhatsApp को मिली राहत, डेटा शेयरिंग पर बैन हटा
  9. Xiaomi 15 एक बिल्कुल नए Rouge Red कलर ऑप्शन में हुआ पेश, जानें कीमत
  10. Apple और Android फोन पर अलग प्राइसिंग को लेकर ओला, उबर को मिला नोटिस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »