भारतीय मार्केट में रियलमी को अभी साल भर का ही वक्त बीता है। लेकिन कंपनी अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रही है। मार्केट में Realme का सामना चीनी ब्रांड शाओमी से है और यह अलग-अलग प्राइस रेंज में कई हैंडसेट उतार चुकी है। रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो को लॉन्च करने के दौरान कंपनी ने बताया था कि वह भारतीय मार्केट में अपना 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन Realme XT लाएगी। इससे पहले कंपनी ने चीनी मार्केट में एक इवेंट आयोजित करके अपने इस प्रोडक्ट का विस्तृत ब्योरा दिया था। गैजेट्स 360 को भी इस हैंडसेट के साथ कुछ वक्त बिताने का मौका मिल चुका है। अच्छी बात यह है कि हमें रियलमी एक्सटी के बारे में बहुत कुछ पता है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...
Realme XT launch date in India
रियलमी ने ऐलान किया है कि
रियलमी एक्सटी को 13 सितंबर को भारत में
उतारा जाएगा। Realme के इस फोन की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं। हम इसकी कीमत कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए हैंडसेट के आसपास ही होने की उम्मीद करते हैं।
Realme XT price in India (अनुमान)
रियलमी एक्सटी का दाम अभी रहस्य है। स्मार्टफोन को चीन में भी नहीं लॉन्च किया गया है। ऐसे में हम इसकी कीमत का अनुमान भी नहीं लगा सकते। इसकी सबसे अहम खासियत है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो चार रियर कैमरों वाले सेटअप का हिस्सा होगा। हमें यही कैमरा सेटअप
रेडमी नोट 8 प्रो में देखने को मिल चुका है जिसकी
शुरुआती कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) है।
हम रियलमी एक्सटी के कई वेरिएंट उतारे जाने की उम्मीद कर सकते हैं। रियलमी ब्रांड के अन्य फोन की तरह शुरुआत में यह हैंडसेट भी ऑनलाइन एक्सक्लूसिव होगा। यह भी साफ हो गया है कि रियलमी एक्सटी को फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा।
हमें रियलमी एक्सटी की
झलक पहले ही मिल चुकी है। पहली झलक में हमें इसका कैमरा बेहद ही दमदार लगा।यह फोन बहुत हद तक Realme 5 Pro जैसा ही है, इसमें सिर्फ 64 मेगापिक्सल का सेंसर है। हम इसकी कीमत रियलमी एक्स के आसपास ही होने की उम्मीद करते हैं। यानी इस फोन का दाम 20,000 रुपये के आसपास हो सकता है।
Realme XT Specifications
रियलमी ब्रांड का अगला फोन रियलमी एक्सटी ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट होंगे- 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 64 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी। फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन होगा, वाटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
अब बात कैमरा सेटअप की। रियलमी एक्सटी चार रियर कैमरों के साथ आएगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा होगा। दोनों ही 2 मेगापिक्सल के कैमरे का अपर्चर एफ/ 2.4 होगा। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। अभी सिर्फ पर्ल ब्लू कलर वेरिएंट का खुलासा हुआ है। कंपनी सिल्वर विंग व्हाइट वेरिएंट भी ला सकती है। फोन में एंड्रॉयड 9 पाई में कलरओएस 6 पर चलेगा।