GoPro Hero 11 Mini और GoPro Hero 11 Creator Edition के साथ-साथ GoPro Hero 11 Black को पेश किया गया है। नए कैमरे में Hero 10 Black के मुकाबले में बड़े सेंसर दिए गए हैं जो कि 8:7 आस्पेक्ट रेशियो वाली फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। इनमें 10-बिट कलर सपोर्ट भी है। Hero 11 Black में नेक्स्ट जनरेशन का हाइपरस्मूथ 5.0 स्टेबलाइजेशन सिस्टम, एक नया हाइपरव्यू लेंस है और एक ऑप्शनल आसान यूजर्स इंटरफेस मिलता है। Hero 11 Black अब GoPro की एंडुरो बैटरी से लैस है जो कि स्टैंडर्ड बैटरी के मुकाबले में रिकॉर्डिंग समय को 38 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है।
GoPro Hero 11 Black,
Hero 11 Black Mini और Hero 11 Black Creator Edition की कीमत और उपलब्धता:
आज से GoPro Hero 11 Black भारत में 51,500 रुपये में उपलब्ध होगा। Hero 11 Black Mini नवंबर में बिक्री के लिए 41,500 रुपये में उपलब्ध होगा। इस बीच Hero 11 Black Creator Edition अक्टूबर में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 71,500 रुपये होगी। सभी मॉडल भारत में प्रमुख ऑफलाइन और ऑनलाइन खुदरा भागीदारों के माध्यम से उपलब्ध होंगे।
GoPro Hero 11 Black के स्पेसिफिकेशंस
GoPro Hero 11 Black में 2.27 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले है, वहीं फ्रंट में एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें GoPro का GP2 प्रोसेसर दिया गया है। यह कैमरा वाटरप्रूफ है और 10 मीटर तक गहराई में आसानी से काम कर सकता है। Hero 11 Black में 1/1.9 इंच सेंसर दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 8:7 है। नया कैमरा 10-बिट कलर में शूटिंग का भी सपोर्ट करता है, 360-डिग्री होराइजन लॉक के साथ हाइपरस्मूथ 5.0 वीडियो स्टेबलाइजेशन, स्टार ट्रेल्स या व्हीकल लाइट ट्रेल्स को कैप्चर करने के लिए नए टाइमलैप्स प्रीसेट और इजी कंट्रोल के साथ एक ट्वीक्ड इंटरफेस है।
GoPro Hero 11 Black Mini के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो GoPro Hero 11 Black Mini में कॉम्पैक्ट बॉडी दी गई है। इसका वजन 133 ग्राम है। इसमें एक सिंगल मोनोक्रॉम स्टेट्स डिस्प्ले दी गई है। मिनी में अधिकतर मेन फोटो और वीडियो कैप्चरिंग ऑप्शन है।
GoPro Hero 11 Creator Edition के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस के मामले में GoPro Hero 11 Creator Edition को खासतौर पर क्रिएटर्स और व्लॉगर्स के लिए डिजाइन किया गया है। किट में Hero 11 Black कैमरा, वोल्टा बैटरी ग्रिप, मीडिया मॉड और लाइट मॉड शामिल हैं।