गूगल ने सोमवार को देर रात 4 अक्टूबर को होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए। इस इनवाइट में इंटरनेट दिग्गज़ गूगल ने इशारा किया है कि एंड्रॉयड 7.0 नूगा से लैस नए स्मार्टफोन इस इवेंट में पेश किए जा सकते हैं।
ईमेल के जरिए भेज गए इस इनवाइट से इवेंट के सैन फ्रांसिस्को में होने का पता चलता है। इनवाइट के सबसे ऊपर ब्लू, रेड, यलो और ग्रीन कलर के डॉट से मैसेज लिखा हुआ है।
गूगल ने अपने
ट्विटर अकाउंट पर एक हैशटैग #madebygoogle के साथ एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में एक लंबे चौकोर सर्च चर्म बॉक्स को एक स्मार्टफोन का आकार लेते हुए दिखाया गया है।
उम्मीद की जा रही है कि गूगल नेक्सस ब्रांडिंग खत्म कर आने वाले स्मार्टफोन को गूगल ब्रांड के तहत पिक्सल ब्रांडिंग के साथ लॉन्च करेगी।
गूगल ब्रांड के आने वाले पिक्सल स्मार्टफोन के लेकर लीक की कोई कमी नहीं रही है। अब एक ताजा लीक से खुलासा हुआ है कि ये स्मार्टफोन आने वाले
एंड्रॉयड 7.1 नूगा से लैस होंगे। इसके अलावा, गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन की लीक हुई रेंडर इमेज से इन हैंडसेंट के फ्रंट पैनल को हर तरफ से देखा जा सकता है।
इन स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम के साथ आने की खबरें हैं। इन स्मार्टफोन में स्नैपड्रगन 820 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। एंड्रॉयड हेडलाइन की खबर के मुताबिक, स्मार्टफोन के लिए टीपीयू केस पहले ही अलीएक्सप्रेस पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इस केस की तस्वीरों से पता चलता है कि पिक्सल एक्सएल में फिंगरप्रिंट सेंसर ठीक उसी जगह होगा जैसा कि नेक्सस 5एक्स या नेक्सस 6पी में दिया गया था। एक दूसरी वेबसाइट की लीक में इन स्मार्टफोन को ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम पर देखा गया। जीसीएफ सर्टिफिकेशन से पुष्टि होती है कि इन स्मार्टफोन को एचटीसी के बनाने की जरूरत पड़ेगी।
एक अलग लीक में जिसकी रिपोर्ट फोनअरीना ने दी है, इसके मुताबिक लीक हुई तस्वीरों में पिक्सल स्मार्टफोन को देखा जा सकता है। इन तस्वीरों से इन स्मार्टफोन के 4.99 इंच और 5.46 इंच स्क्रीन साइज़ में होने का खुलासा होता है।