Google ने Pixel 8 सीरीज के साथ कुछ समय पहले स्मार्टफोन मार्केट में अच्छा खासा बज क्रिएट किया था।
Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च को अभी थोड़ा ही समय बीता है कि इसके सक्सेसर के चर्चे होने लगे हैं। यहां तक कि सीरीज के दोनों स्मार्टफोन मॉडल्स के रेंडर्स भी लीक हो गए हैं। एक दिन पहले Google Pixel 9 Pro के रेंडर्स सामने आए थे। अब इस कड़ी में स्टैंडर्ड वेरिएंट Google Pixel 9 भी शामिल हो गया है। स्मार्टफोन के ताजा रेंडर्स लीक हुए हैं। साथ में फोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया गया है।
Google Pixel 9 सीरीज अब काफी चर्चा में है।
Google Pixel 9 Pro के रेंडर्स लीक होने के बाद अब Google Pixel 9 के रेंडर्स भी सामने आ गए हैं। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने 91 मोबाइल्स के हवाले से खुलासा किया है कि Google Pixel 9 कैसा दिखने वाला है। साथ में टिप्स्टर ने इसके डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर संबंधित जानकारी भी दी है। रेंडर्स में फोन ब्लू कलर में नजर आ रहा है। फोन के किनारे फ्लैट हैं। इसमें पंच होल डिस्प्ले नजर आ रहा है जिसके फ्रंट कॉर्नर राउंड हैं। बैक पैनल में कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है जो कि पिक्सल 8 सीरीज की तर्ज पर हॉरिजॉन्टल पोजीशन में है।
Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.1 इंच का फ्लैट डिस्प्ले बताया गया है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आने वाला है। इससे पता चलता है कि इसका लॉन्च अभी ज्यादा नजदीक नहीं है। डाइमेंशन 152.8 x 71.9 x 8.5mm बताए जा रहे हैं। यानी फोन की मोटाई 8.5mm होने वाली है। अहम बात ये निकल कर आ रही है कि फोन के कैमरा मॉड्यूल में अबकी बार तीन लेंस को जगह दी गई है। कयास है कि गूगल अब पिक्सल 9 में टेलीफोटो लेंस को शामिल करने जा रही है।
डिजाइन के अन्य अहम बिंदुओं की बात करें तो इमेजिस में देखा जा सकता है कि फोन का पावर बटन राइट साइड में है, यहीं पर वॉल्यूम बटन भी है। टॉप पर माइक्रोफोन है। बॉटम में सिम स्लॉट और दूसरा माइक्रोफोन है। साथ में यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी यहां मौजूद है। इसी स्पाइन पर स्पीकर ग्रिल भी है। अफवाह है कि फोन में Tensor G4 चिपसेट देखने को मिल सकता है। AI फीचर्स को कंपनी पिक्सल 8 सीरीज में शामिल कर चुकी है। जाहिर है कि पिक्सल 9 भी AI फोकस्ड सीरीज होगी। जैसा कि हाल ही में
Samsung Galaxy S24 सीरीज में भी देखने को मिला है।