Google कथित तौर पर Pixel 9 सीरीज पर काम कर रहा है। अब Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL की फोटो सामने आई है। हालांकि, हम इसे अभी तक ऑफिशियल नहीं कह सकते हैं, लेकिन लीक से आगामी पिक्सेल सीरीज की फोटो से काफी कुछ पता चलता है। अब गूगल दो अलग-अलग प्रो मॉडल की शुरूआत करने जा रहा है। यहां हम आपको Pixel 9 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Google Pixel 9 सीरीज की फोटो
Rozetked की
लीक के अनुसार, Pixel 9 सीरीज में तीन अलग-अलग मॉडल Pixel 9 (Tokay), Pixel 9 Pro (Caiman) और Pixel 9 Pro XL (कोमोडो) है। जानकारी के अनुसार, Pixel 9 में 12GB+128GB स्टोरेज दी गई है, जबकि Pixel 9 Pro में 16GB+128GB स्टोरेज दी गई है। यह देखते हुए कि आज के स्मार्टफोन मार्केट में 128GB अब न्यूनतम स्टोरेज ऑप्शन है तो Pixel 9 में 12GB RAM आने वाली है। आपको बता दें कि Pixel 8 के सभी स्टोरेज और रैम कॉन्फिगरेशन सिर्फ 8GB RAM के साथ आए थे।
Google Pixel 9 में 6.24 इंच की डिस्प्ले है, Pixel 9 Pro में 6.34 इंच की डिस्प्ले और Pixel 9 Pro XL में 6.73 इंच की डिस्प्ले है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Pixel 8 में 6.20 इंच की डिस्प्ले दी गई थी। Google अब प्रो कैमरे पेश कर रहा है और साथ ही कॉम्पैक्ट साइज बरकरार रहेगा। इसके अलावा डिस्प्ले के PPI वेल्यू 425, 493 और 487 हैं। इसके अलावा प्रो मॉडल की तुलना में Pixel 9 के बेजेल्स थोड़े मोटे हैं। सभी स्मार्टफोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती हैं। Pixel 9 में 0.5x और 1x ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 0.5x, 1x और 5x लेंस हैं। इसके अलावा Pixel 9 में UWB की कमी है, 9 Pro और 9 Pro XL इसका सपोर्ट करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।