Google कथित तौर पर Google Pixel सीरीज स्मार्टफोन और Pixel Watch पर काम कर रहा है। हाल ही में Pixel 9 गीकबेंच पर सामने आया था और Google Pixel 9 Pro XL भी बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। डाटाबेस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के नाम का भी पता चलता है। इससे पिछली रिपोर्ट की भी पुष्टि होती है कि Pixel 4 पर आखिरी बार मिला XL वेरिएंट इस साल वापसी कर रहा है। Google के वार्षिक अक्टूबर इवेंट में अभी कुछ महीनों का समय है, जिसमें आगामी पिक्सल जनरेशन स्मार्टफोन और वॉच पेश की जाएगी। आइए Google Pixel 9 Pro XL के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google Pixel 9 Pro XL आया गीकबेंच पर नजर
गीकबेंच के अनुसार, Google Pixel 9 Pro XL को 'कोमोडो' कोडनेम वाले मदरबोर्ड के साथ लिस्ट किया गया है। सेटअप में 1.95GHz पर चलने वाले 4 कोर, 2.60GHz पर चलने वाले 3 कोर और 3.10GHz पर चलने वाला एक प्राइमरी कोर शामिल है। इससे पता चला है कि स्मार्टफोन Tensor G4 चिपसेट पर बेस्ड होगा। ऑनबोर्ड पर Mali-G715 GPU है। डाटाबेस लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि Pixel 9 Pro XL में 16GB RAM होगी। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह एंड्रॉइड 14 ओएस के साथ आएगा।
गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट रिजल्ट में Google Pixel 9 Pro XL का स्कोर 1,378 और 3,732 प्वाइंट है। बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म से Pixel 9 Pro XL के बारे में यह सब कुछ पता चला है। इस फोन से संबंधित ज्यादा जानकारी आने वाले समय में आने की उम्मीद है। फोन को AnTuTu पर 1,176,410 प्वाइट मिले हैं।
Google Pixel 9 Pro XL के CAD बेस्ड लीक रेंडर से पता चला है कि Google एक बॉक्सी डिजाइन के साथ आएगा। इसमें होरिजोंटल कैमरा ब्रिज डिजाइन बरकरार रखा गया है। रेंडरर्स में पेरिस्कोप लेंस के साथ दो सेंसर का पता चला है। अन्य लीक से पता चला है कि आगामी स्मार्टफोन में 6.74 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होगी। इसमें 128GB स्टोरेज और UWB सपोर्ट होगा। Pixel 9 सीरीज सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के साथ आने की भी संभावना है।