टेक दिग्गज गूगल (Google) नए पिक्सल स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। इन्हें Google Pixel 8 सीरीज के तहत लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। हाल में इन फोन्स के डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चला था। अब जानकारी आई है बैटरी और चार्जिंग की। Google Pixel 8 सीरीज के बारे में नई
जानकारी जुटाई है एंड्रॉयड अथॉरिटी ने। बताया है कि अपकमिंग Pixel 8 स्मार्टफोन में 4480mAh की बैटरी होगी। यह 24W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसकी तुलना
Pixel 7 स्मार्टफोन से की जाए, तो उसमें 4270mAh की बैटरी है, जो 20W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कंपनी का हाईएंड मॉडल Pixel 8 Pro 4950mAh की बैटरी के साथ आ सकता है और 27W की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके मुकाबले
Pixel 7 Pro में कम साइज की बैटरी और चार्जिंग क्षमता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अपकमिंग पिक्सल स्मार्टफोन्स में Broadcom BCM4398 चिप इस्तेमाल हो सकती है और ये फोन वाई-फाई 7 को सपोर्ट करेंगे।
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स को ग्राहक पसंद तो करते हैं, लेकिन ये आसानी से उपलब्ध नहीं होते। इस वजह से यूजर्स को दूसरे स्मार्टफोन्स और ऐपल का रुख करना पड़ता है। कहा जा रहा है कि गूगल अब पिक्सल स्मार्टफोन्स के डिस्ट्रीब्यूशन का दायरा बढ़ा सकती है। नए पिक्सल स्मार्टफोन्स को कई यूरोपीय देशों में लाया जा सकता है, जिनमें ऑस्ट्रिया और स्विटजरलैंड के अलावा बेल्जियम और पुर्तगाल शामिल हैं।
नए पिक्सल फोन की लॉन्चिंग पर अभी कोई जानकारी नहीं है। गूगल ने भी कुछ नहीं बताया है। कंपनी इन्हें अक्टूबर के बाद कभी भी पेश कर सकती है। अप्रैल में हमने आपको बताया था कि Pixel 8 Pro में Samsung द्वारा 2021 में पेश किया गया कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, जो 50 मेगापिक्सल का होगा।
यह जानकारी टिप्सटर Ice Universe के हवाले से सामने आई थी। उनका कहना था कि Pixel 8 Pro में Samsung ISOCELL GN2 प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। यह यूजर्स को 480fps पर फुल-एचडी वीडियो या 120fps पर 4K वीडियो और 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता प्रदान करता है।