Google ने पिछले हफ्ते Pixel 4 की एक आधिकारिक तस्वीर जारी की थी जिससे पिक्सल 4 के डिज़ाइन की झलक देखने को मिली थी। तस्वीर में फोन का रियर पैनल और चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया था। अब, कथित Pixel 4 और Pixel 4 XL के केस रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) लीक हो गए हैं। रेंडर में दो फोन दिखाए गए हैं जिनका डिज़ाइन एक समान दिख रहा है। फोन के पिछले हिस्से पर बायीं ओर चौकोर कैमरा मॉड्यूल हैं जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरा सेंसर और माइक्रोफोन होल दिख रहा है।
टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने
ट्वीट करके कथित Pixel 4 और Pixel 4 XL के
केस रेंडर की शेयर किया है। तस्वीरों में वॉल्यूम और पावर बटन की प्लेसमेंट को भी दर्शाया गया है। केस रेंडर में दो फोन नज़र आ रहे हैं जिनके बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है।
Google ने भी कुछ समय पहले Pixel 4 की
आधिकारिक तस्वीर को जारी किया था जिससे इस बात का संकेत मिला था कि फोन के पिछले हिस्से पर तीन कैमरा सेंसर हो सकते हैं। नए रेंडर से इस बात का संकेत मिला है कि फोन के पिछले हिस्से पर दो कैमरा सेंसर हैं और ऊपर माइक्रोफोन होल दिया गया है।
गूगल द्वारा आधिकारिक तस्वीर जारी करने के बाद Google Pixel 4 की
वास्तविक तस्वीर लीक हुई थी जिसमें फोन के बैक पैनल पर चौकोर कैमरा मॉड्यूल की झलक मिली थी। पता चला था कि कैमरा मॉड्यूल के ऊपरी हिस्से में कैमरा नहीं बल्कि माइक्रोफोन है जो वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान नॉयस कैंसलेशन के काम आएगा।
ऐसा प्रतीत होता है कि Google के आगामी फोन में आपको टो-टोन फिनिश की झलक नहीं मिलेगी जो अभी तक लॉन्च हुए सभी पिक्सल फोन का हिस्सा है। ऐसा लग रहा है कि पिक्सल फोन के पहली जेनरेशन के बाद अब कंपनी एक बार फिर Pixel 4 स्मार्टफोन में ब्लू शेड का इस्तेमाल कर सकती है।