गूगल अपनी पिक्सल सीरीज़ में दूसरी जेनरेशन के पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल स्मार्टफोन 4 अक्टूबर,
बुधवार को लॉन्च करने के लिए तैयार है। पिछले हफ्ते गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर लीक हुए थे। लॉन्च से पहले इन दोनों आने वाले पिक्सल स्मार्टफोन की अब नई तस्वीरें भी लीक हो गईं हैं। जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने Google Pixel 2 और Google Pixel 2 XL की कथित लीक तस्वीरें ट्विटर पर
पोस्ट की हैं। ख़बरों के मुताबिक,
गूगल पिक्सल 2 और
पिक्सल 2 एक्सएल स्मार्टफोन को एचटीसी और एलजी द्वारा बनाया गया है।
नए पिक्सल 2 एक्सल स्मार्टफोन की लीक तस्वीरों से पुष्टि होती है कि फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो होगा और यही हैंडसेट की सबसे बड़ी ख़ासियत होगी। वहीं पिक्सल 2 स्मार्टफोन में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले होगा। लीक तस्वीरों से पता चलता है कि दोनों स्मार्टफोन में आगे की तरफ़ डिस्प्ले के ऊपर व नीचे दो स्पीकर दिए जाएंगे। इसके अलावा होम स्क्रीन पर भी थोड़ा बदलाव हुआ लगता है। और इसमें कैलेंडर से जुड़ी जानकारी जैसे कि मीटिंग शेड्यूल के अलावा मौसम और समय की जानकारी भी है। वेंचरबीट की
रिपोर्ट के मुताबिक, रियर पैनल की बात करें तो पिक्सल और पिक्सल एक्सएल से अलग, नए पिक्सल हार्डवेयर पूरी तरह से बदले हुए लगते हैं। रियर पैनल का ऊपरी हिस्सा ग्लास का बना है और इस साल इसे सॉलिड कलर में पेंट किया गया है। लीक तस्वीरों से खुलासा होता है कि पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल में ऊपर की तरफ़ ब्लैक और हैंडसेट में नीचे की तरफ़ व्हाइट कलर होगा।
एक
दूसरी रिपोर्ट में ने पिक्सल स्मार्टफोन की कीमतों को लेकर दावा किया गया है। ड्रॉयड लाइफ के मुताबिक, पिक्सल 2 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर (करीब 42,000 रुपये) और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर (करीब 49,000 रुपये) होगी। वहीं पिक्सल 2 एक्सएल स्मार्टफोन के 64 और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 849 डॉलर (करीब 55,750 रुपये) और 949 डॉलर (करीब 62,250 रुपये) होगी।
गूगल सर्च बार को भी स्क्रीन के निचले हिस्से पर रीलोकेट कर दिया गया है जो थोड़ा अजीब है। लेकिन स्क्रीन पर नीचे की तरफ़ उंगलियों की आसान पहुंच को देखते हुए यह जगह ठीक लगती है। ऐप आइकन गोल हैं जो एंड्रॉयड नूगा वर्ज़न की तरह है। दोनों हैंडसेट के एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलने की उम्मीद है। बहरहाल, फोन में दांयीं तरफ़ वॉल्यूम और पावर बटन हैं जबकि बांयीं तरफ़ सिम कार्ड स्लॉट दिए गए हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सल स्मार्टफोन में इस साल लॉन्च हुए दूसरे एंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। डिस्प्ले की बात करें तो पिक्सल 2 एक्सएल में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ एक 6 इंच क्वाडएचडी+ डिस्प्ले हो सकता है। वहीं फोन में 4 जीबी रैम, 64 या 128 जीबी स्टोरेज और 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा होने की उम्मीद है।
नए गूगल पिक्सल 2 और गूगल पिक्सल 2 एक्सएल की लाइव अपडेट के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें। लॉन्च इवेंट बुधवार को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होगा।