Google Pixel 10 Series भारत में लॉन्च: बड़ी बैटरी, नया डिजाइन और AI फीचर्स का पंच! जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Pixel 10 में 4,970mAh बैटरी दी गई है, जबकि Pixel 10 Pro में 4,870mAh और Pixel 10 Pro XL में 5,200mAh बैटरी मिलती है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 20 अगस्त 2025 22:34 IST
ख़ास बातें
  • Google Pixel 10 Series भारत में लॉन्च, Flipkart पर होगी बिक्री
  • Pixel 10 की कीमत 79,999, Pro और Pro XL क्रमशः 1,09,999 और 1,24,999 रुपये
  • सभी मॉडल्स में Tensor G5 चिप और 7 साल तक के अपडेट्स का वादा

Pixel 10 का भारत में शुरुआती प्राइस 79,999 रुपये है

Photo Credit: Google

Google ने भारत में अपनी नई Pixel 10 Series को पेश कर दिया है, जिसमें बेस Pixel 10 के साथ Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL शामिल है। कंपनी ने अपने Made by Google 2025 इवेंट में इनके अलावा, Pixel 10 Pro Fold और नए TWS ईयरबड्स व स्मार्टवॉच को भी पेश किया है। Google Pixel 10 सीरीज के तीनों मॉडल्स Android 16 पर चलते हैं और कंपनी ने सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। सभी फोन 3nm बेस्ड Tensor G5 चिपसेट पर काम करते हैं और इनमें Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी गई है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है और स्क्रीन Corning Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्टेड है। तीनों में ही 50MP प्राइमरी रियर लेंस शामिल है। इस बार गूगल ने अपने स्मार्टफोन्स को Qi2 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस किया है।

Pixel 10 series price in India, availability

कीमत की बात करें तो Google Pixel 10 का भारत में शुरुआती प्राइस 79,999 रुपये रखा गया है, जो केवल 256GB स्टोरेज वेरिएंट में Indigo, Frost, Lemongrass और Obsidian कलर में मिलेगा। वहीं, Google Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की शुरुआती कीमतें क्रमशः 1,09,999 रुपये और 1,24,999 रुपये रखी गई हैं। दोनों फोन Jade, Moonstone, Obsidian और Porcelain कलर ऑप्शन में मिलेंगे।

सभी नए Pixel फोन की सेल Flipkart पर होगी और प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है। तीनों में से किसी भी मॉडल की खरीद पर ग्राहकों को Google AI Pro का एनुअल सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर HDFC बैंक कार्ड के जरिए 10,000 रुपये तक की छूट और 5,000 रुपये एक्सचेंज बोनस जैसे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

Pixel 10 Specifications

बेस मॉडल Pixel 10 डुअल सिम सपोर्ट (फिजिकल + eSIM) के साथ आता है। फोन Android 16 पर चलता है, जो AI फीचर्स के एक बड़े सूट के साथ आता है। कंपनी ने वादा किया है कि स्मार्टफोन को सात साल के लिए OS अपग्रेड्स और सिक्योरिटी पैच अपडेट्स प्राप्त होंगे। Pixel 10 में 6.3-इंच Full HD+ (1080 x 2424 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 60-120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है और Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में Tensor G5 चिपसेट के साथ 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है। इस बार Google Gemini और नया Material You Expressive Design System भी दिया गया है।

Google Pixel 10 के कैमरा सेटअप में बैक पर 50MP प्राइमरी सेंसर, 10MP टेलीफोटो कैमरा (5x जूम) और 13MP अल्ट्रावाइड लेंस है। फ्रंट पर 10.5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा को और बेहतर बनाने के लिए इसमें Camera Coach और अन्य AI-backed इमेजिंग टूल्स शामिल किए गए हैं।

Pixel 10 में 4,970mAh बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस Pixel Snap एसेसरीज के साथ भी कम्पैटिबल है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें वेपर कूलिंग चेंबर को जोड़ा गया है और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL Specifications

बेस मॉडल के समान ही Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL भी डुअल सिम सपोर्ट (फिजिकल + eSIM) के साथ आते हैं। दोनों Android 16 पर चलते हैं और इन्हें भी सात साल के लिए OS अपग्रेड्स और सिक्योरिटी पैच अपडेट्स दिए जाने का वादा किया गया है। Pixel 10 Pro में वेनिला मॉडल के समान 6.3-इंच Full HD+ (1280 x 2856 पिक्सल) डिस्प्ले है, जबकि Pixel 10 Pro XL में बड़ा 6.8-इंच Full HD+ (1280 x 2856 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। दोनों LTPO पैनल है, जो 1-120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं और 3,300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करते हैं। इनके फ्रंट और बैक दोनों पर Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन दी गई है।

Pro और Pro XL दोनों में ही Tensor G5 प्रोसेसर, 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। दोनों मॉडलों में रियर पर 50MP प्राइमरी सेंसर, 48MP टेलीफोटो कैमरा (5x जूम) और 48MP अल्ट्रावाइड लेंस है, लेकिन यहां  सेल्फी के लिए 42MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स बेस वेरिएंट जैसे ही हैं।

बैटरी की बात करें तो Pixel 10 Pro में 4,870mAh और Pixel 10 Pro XL में 5,200mAh बैटरी मिलती है। Pro मॉडल में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है, जबकि Pro XL में 45W वायर्ड और 25W Qi2.2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Pixel 10 की कीमत भारत में कितनी है?

Pixel 10 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये रखी गई है।

Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL कितने में मिलेंगे?

Pixel 10 Pro 1,09,999 रुपये और Pixel 10 Pro XL 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए हैं।

नए Pixel फोन्स की सेल कब से शुरू होगी?

Pixel 10 Series की सेल अगस्त से Flipkart पर शुरू होगी।

Pixel 10 में कौन-सा प्रोसेसर है?

Pixel 10 में Google का नया Tensor G5 चिपसेट दिया गया है।

क्या Pixel 10 सीरीज को लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा?

हां, Google ने 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।

Pixel 10 Pro और Pro XL में क्या खास है?

इन दोनों मॉडलों में 42MP सेल्फी कैमरा, LTPO डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिलती है।

क्या Pixel 10 Series भारत में सभी कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी?

हां, Pixel 10 Indigo, Frost, Lemongrass और Obsidian कलर्स में मिलेगा, जबकि Pro और Pro XL Jade, Moonstone, Obsidian और Porcelain शेड्स में आएंगे।

Pixel 10 की बैटरी कितनी है और चार्जिंग सपोर्ट कैसा है?

Pixel 10 में 4,970mAh बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग और Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

क्या Pixel 10 Series में Gemini AI फीचर्स मिलते हैं?

हां, सभी मॉडल्स Google Gemini AI के साथ आते हैं, जिसमें Circle to Search और Camera Coach जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

Pixel 10 Pro और Pro XL का डिस्प्ले कितना ब्राइट है?

दोनों फोन्स में LTPO पैनल है जो 3,300 निट्स पीक ब्राइटनेस तक पहुंच सकता है।

क्या Pixel 10 Series IP रेटिंग के साथ आती है?

जी हां, Pixel 10 और Pro मॉडल्स में IP68 रेटिंग दी गई है, जो पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है।

क्या Pixel 10 Series में एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगा?

नहीं, Google Pixel 10 Series में microSD कार्ड स्लॉट नहीं है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.30 इंच

फ्रंट कैमरा

10.5-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

48-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 10.8-मेगापिक्सल

रैम

12 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

4970 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 16

रिज़ॉल्यूशन

1080x242 पिक्सल
 
ख़बरें
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.30 इंच

फ्रंट कैमरा

42-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल

रैम

16 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

4870 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 16

रिज़ॉल्यूशन

1280x2856 पिक्सल
 
ख़बरें
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.80 इंच

फ्रंट कैमरा

42-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल

रैम

16 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

5200 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 16

रिज़ॉल्यूशन

1344x2992 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google Pixel Watch 4 धांसू हेल्थ फीचर्स और Gemini के साथ हुई लॉन्च, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की भारत में iPhone 17 के सभी मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी
  2. Made by Google 2025 Highlights: Pixel 10 Series, Pixel 10 Pro Fold, Pixel Watch 4 और नए ईयरफोन्स भारत में लॉन्च
  3. Google Pixel Watch 4 धांसू हेल्थ फीचर्स और Gemini के साथ हुई लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. Google Pixel 10 Pro Fold हुआ Tensor G5 चिपसेट, ड्यूल डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  5. Google Pixel 10 Series भारत में लॉन्च: बड़ी बैटरी, नया डिजाइन और AI फीचर्स का पंच! जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. Lava ने लॉन्च किया Play Ultra 5G, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, जानें प्राइस, ऑफर्स
  7. भारत का PC मार्केट 3 प्रतिशत बढ़ा, HP का पहला रैंक बरकरार
  8. Samsung के Galaxy S26 Ultra में डिस्प्ले की प्राइवेसी के लिए मिल सकता है Flex Magic Pixel फीचर
  9. HMD Vibe 2 के स्पेसिफिकेशन्स लीक: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आएगा बजट स्मार्टफोन!
  10. Google आज लॉन्च कर रहा है Pixel 10 स्मार्टफोन, जानें मार्केट में किन स्मार्टफोन से लेगा टक्कर!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.