Gionee लंबे समय के बाद भारतीय मार्केट में वापसी करने वाली है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन के साथ दस्तक दे सकती है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि Gionee Max कंपनी का ब्रांड न्यू स्मार्टफोन है, जिसे भारत में 25 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें, तो लॉन्च की जानकारी Flipkart पर ज़ारी टीज़र से सामने आई है। लिस्टिंग से यह इशारा ज़रूर मिलता है कि फोन की सेल फ्लिपकार्ट के ज़रिए होगी और इस स्मार्टफोन की कीमत 6,000 रुपये के आसपास होने का दावा है। इसके अलावा जियोनी मैक्स के बारे में जानकारी सामने आई है कि फोन दमदार बैटरी से लैस होगा, लेकिन असल में बैटरी क्षमता कितनी होगी, फिलहाल इस पर सस्पेंस बनाकर रखा गया है। टीज़र पोस्टर में यह भी खुलासा होता है कि फोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आएगा।
Gionee Max फ्लिपकार्ट लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
91mobiles के द्वारा दी गई। पब्लिकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, जियोनी मैक्स में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा Gionee का यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन भारत में 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन की कीमत 6,000 रुपये से कम होगी, जिसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि 25 अगस्त से पहले Flipkart लिस्टिंग के द्वारा इस आगामी स्मार्टफोन से संबंधित अधिक जानकारी का खुलासा किया जा सकता है।
गौरतलब है कि जियोनी मैक्स स्मार्टफोन के साथ कंपनी लम्बे वक्त बाद भारत में अपना नया स्मार्टफोन पेश करेगी। कंपनी द्वारा भारत में
लॉन्च किया आखिरी फोन Gionee F9 Plus था, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 7,690 रुपये थी। इससे पहले जियोनी ने F205 Pro फरवरी 2019 में
लॉन्च किया था।
भले ही स्मार्टफोन भारत में लंबे समय से लॉन्च न किए गए हों, लेकिन कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच को भारत में जून महीने में पेश किया था। Gionee ने जून में भारत में अपनी तीन स्मार्टवॉच
लॉन्च की थी, जिनका नाम हैं- Gionee Watch 5 (GSW5), Gionee Watch 4 (GSW4), और Gionee Senorita (GSW3)। इसके अलावा मई में जियोनी ने Gionee K6 चीन में लॉन्च किया था।