चीन की स्मार्टफोन निर्माता जियोनी मंगलवार को चीन में एस9व एस9टी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। चीन में आयोजित होने वाले एक इवेंट में इन दोनों फोन को भारतीय समयानुसार 4.30 बजे पेश किया जाएगा। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इन स्मार्टफोन को 15 नवंबर को लॉन्च करने की जानकारी साझा की थी। इन दोनों स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत इनका डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आना है। इन दोनों स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर पहले ही
लिस्ट किया जा चुका है।हालांकि, जियोनी एस9 व एस9 टी के अधिकतर फ़ीचर पहले ही लीक हो चुके हैं। लेकिन लगता है कि इन स्मार्टफोन का कैमरा पैनल लोगों को आकर्षित करेगा। जियोनी एस9 की लीक तस्वीरों से पता चलता है कि फोन में रियर पर दिया गया कैमरा पैनल वर्टिकल शेप में है और यह बीचोंबीच में होगा। दोनों ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल रियर सेंसर होने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल होगा।
टीना पर हुई लिस्टिंग के अनुसार, जियोनी एस9 में 5.5 इंच फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले होगा जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। इस स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी और वाई-फाई जैसे फ़ीचर होंगे।
वहीं जियोनी एस9टी में भी यही स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है लेकिन इसमें 2 गीगाहर्टज़ पर चलने वाला तेज प्रोसेसर दियाजा सकता है। जियोनी एस9टी स्मार्टफोन एस9 टी से थोड़ा भारी होगा और इसका वज़न 200.8 ग्राम हो सकता है। एस9 का वज़न 166.5 ग्राम होने की उम्मीद है। इन दोनों फोन का डाइमेंशन 154.2x76.4x7.4 मिलीमीटर होगा।
इन दोनों डिवाइस को सिल्वर, गोल्ड व ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत व उपलब्धता जानने के लिए हमें आधिकारिक लॉन्च तक इंतज़ार करना होगा।