ऐसा लगता है कि जियोनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए
एस9 स्मार्टफोन के अपग्रेड वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसका नाम जियोनी एस10 होने के कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल, इस फोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट किया गया है। दूसरी तरफ, कंपनी ने अपने एम6एस स्मार्टफोन को 24 अप्रैल को लॉन्च करने के संबंध में इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है।
पहले जियोनी एस10 की बात करते हैं। टीना वेबसाइट से लीक हुए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम होगा।
कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा। रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल के सेंसर होंगे। वहीं, सेल्फी के लिए मौज़ूद होगा 16 मेगापिक्सल का सेंसर।
लिस्टिंग के मुताबिक, जियोनी एस10 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यह 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा जो होम बटन में ही इंटिग्रेट होगा।
इस डिवाइस को ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन के रेंडर इमेज को देखकर लगता है कि डिज़ाइन बहुत ज़्यादा क्रांतिकारी नहीं होगा।
अब बात जियोनी एम6एस के लॉन्च की करते हैं। जानकारी मिली है कि कंपनी 24 अप्रैल को एक इवेंट आयोजित करने वाली है और इसके लिए मीडिया को इनवाइट भेजे गए हैं। जीएसएमअरिना द्वारा साझा किए गए इनवाइट के मुताबिक, इस फोन में फिंगरप्रिंट डिज़ाइन होगा। संभव है कि हमारी मुलाकात किसी नई तकनीक से होगी।