जियोनी के 7000 एमएएच की बैटरी वाले एम2017 स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में सर्टिफाई किया गया था। अब कंपनी ने जियोनी एम2017 को लॉन्च करने की तारीख का खुलासा कर दिया है।
फोनअरीना की
रिपोर्ट के मुताबिक, जियोनी ने पुष्टि कर बताया है कि जियोनी एम2017 को 26 दिसंबर को हैकुओ मिशन हिल्स में आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानकारी आधिकारिक लॉन्च के बाद मिलने की उम्मीद है।
पहले लीक हुई ख़बरों के मुताबिक, जियोनी एम2017 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस फोन में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इस हैंडसेट के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने की उम्मीद है। फोन का डाइमेंशन 155.2x77.6x10.6 मिलमीटर और वज़न 230 ग्राम हो सकता है।
इसी महीने कंपनी ने इस स्मार्टफोन का
टीज़र जारी किया था। जियोनी के आने वाले फोन में 5.7 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।
बता दें कि जियोनी ने पिछले महीने चीन में एस9 स्मार्टफोन 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया था। जियोनी एस9 की सबसे बड़ी ख़ासियत इसमें दिए गए 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे हैं। डुअल रियर कैमरों से जियोनी एस9 यूज़र फोकस एडजस्ट करके क्लिक की गईं तस्वीरों में डेप्थ ऑफ फील्ड ब्बलर कर सकता है। इस हैंडसेट में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश भी है। इसके अलावा एस9 में जियोनी के सेल्फी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन में सेल्फ टाइमर फ़ीचर हैं और बेहतर सेल्फी के लिए इसमें सात ब्यूटी इफेक्ट्स भी दिए गए हैं। मेटल से बने डुअल सिम सपोर्ट वाले जियोनी एस9 में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।