जियोनी ने भी क्रिसमस और नए साल के मौके पर अपने दो स्मार्टफोन में कटौती का ऐलान किया है। जियोनी की ए सीरीज़ के दो सेल्फी केंद्रित स्मार्टफोन ए1 प्लस और ए1 लाइट पर छूट मिल रही है। जियोनी इंडिया ने घोषणा की है कि Gionee A1 Plus और Gionee A1 Lite की कीमत में क्रमशः 3,000 रुपये और 1,000 रुपये की कटौती की गई है। बता दें कि जियोनी के ये दोनों स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए मिलते हैं।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक,
जियोनी ए1 प्लस को अब 26,999 रुपये की जगह 3,000 रुपये की छूट के साथ 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं,
जियोनी ए1 लाइट अब 1,000 रुपये की छूट के साथ 14,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी ने ए1 लाइट के लिए पेटीएम और जियो के साथ बंडल ऑफर देने के लिए साझेदारी की है। नए और मौज़ूदा एयरटेल ग्राहकों को ए1 लाइट खरीदने 1 जीबी या उससे ज़्यादा के रीचार्ज पर 6 महीने के लिए हर बार 10 जीबी डेटा मिलेगा।
बात करें जियोनी ए1 प्लस खरीदने वाले ग्राहको की तो उन्हें, 309 रुपये के 6 रीचार्ज पर 10 जीबी के हिसाब से कुल 60 जीबी डेटा मिलेगा। ए1 लाइट और ए1 प्लस दोनों स्मार्टफोन पर 2 PayTM कैशबैक वाउचर कोड इस्तेमाल करने पर कम से कम 350 रुपये की खरीदरी पर 250 रुपये कैशबैक मिलेगा। दोनों हैंडसेट ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
जियोनी ए1 प्लस को इसी साल जुलाई में
भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 से लैस है। जियोनी ए1 प्लस में 1080x1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 6 इंच फुलएचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 2.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी25 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4 जीबी है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 आधारित एमिगो 4 पर चलता है।
अगस्त में लॉन्च हुआ जियोनी ए1 लाइट एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित एमिगो ओएस 4.0 पर चलता है। इस फोन में एक 5.3 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6753वी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और माली टी-720 जीपीयू और 3 जीबी रैम है। हैंडसेट में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जियोनी ए1 लाइट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है जो सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ आता है। स्मार्टफोन में एक 4000 एमएएच की बैटरी है।