जियोनी ने सोमवार को बार्सिलोना में कंपनी के एमडब्ल्यूसी 2017 में ए सीरीज़ के नए स्मार्टफोन ए1 और ए1 प्लस लॉन्च कर दिए हैं। अभी इन स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं मिली है।
जियोनी के मुताबिक, दो नए ए-सीरीज़ स्मार्टफोन में लंबी बैटरी लाइफ और सुपीरियर सेल्फी क्वालिटी मिलती है। जियोनी ए1 में 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि जियोनी ए1 प्लस में 4550 एमएएच की बैटरी है।
जियोनी ए1 में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जबकि जियोनी ए1 प्लस में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ए1 प्लस में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर से लैस है। ए1 में सिर्फ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं। जियोनी ए1 और जियोनी ए1 प्लस डुअल-सिम स्मार्टफोन हैं। जियोनी ए1 प्लस में 6 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन में स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर जैसे 4जी शामिल हैं। इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। ये फोन ग्रे, मोका गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेंगे। फोन का डाइमेंशन 166.4x83.3x9.1 मिलीमीटर और वज़न 226 ग्राम है।
वहीं जियोनी ए1 में 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसमें मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। इस फोन का डाइमेंशन 154.5x76.5x8.5 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है।