Samsung Galaxy Z Fold 7 कंपनी का अगला फोल्डेबल फोन होगा जो पिछले काफी समय से लीक्स और अफवाहों में है। सैमसंग के इस 7वीं जेनरेशन के फोल्डेबल फोन को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। फोन के लिए कयास है कि यह इस साल जुलाई या अगस्त के आसपास लॉन्च हो सकता है। Galaxy Z Fold 7 को अब एक महत्वपूर्ण बेंचमार्क लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। फोन में सैमसंग का अगला यूआई One UI 8 देखने को मिल सकता है। साथ ही इसके एंड्रॉयड 16 के साथ आने की संभावना है। फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होकर आ सकता है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Samsung Galaxy Z Fold 7 कंपनी का अगला बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन होगा जो अब लॉन्च से पहले एक महत्वपूर्ण बेंचमार्क लिस्टिंग में नजर आया है। फोन को Geekbench पर
स्पॉट किया गया है। फोन Android 16 के साथ आ सकता है जिसका बीटा वर्जन अब से पहले कई डिवाइसेज को मिलना शुरू हो गया है। फोन का मॉडल नम्बर यहां पर SM-F966U बताया गया है। लिस्टिंग से कंफर्म हो जाता है कि इसमें One UI 8.0 स्किन के साथ Android 16 ओएस होगा।
सैमसंग के One UI 8 के बारे में अभी तक बहुत अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें थर्ड पार्टी लॉक स्क्रीन विजेट देखने को मिल सकता है। साथ ही नए मल्टीटास्किंग फीचर्स, और एनहांस्ड एक्सटर्नल डिस्प्ले मैनेजमेंट फीचर मिल सकता है।
Galaxy Z Fold 7 में Qualcomm का चिपसेट मिलने वाला है जिसका मदरबोर्ड कोडनेम “sun” बताया गया है। यहां पर पूरी संभावना बताई गई है कि यह चिपसेट Snapdragon 8 Elite होगा। हालांकि फोन के बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी बाहर नहीं आई है। इसके डिस्प्ले और कैमरा स्पेसफिकेशंस अभी लीक्स में भी नहीं दिख रहे हैं। लेकिन फोन में Android 16 का होना कई बड़े अपग्रेड्स की ओर इशारा करता है। जल्द ही फोन कई और सर्टिफिकेशंस में नजर आ सकता है जहां से इसके मेन स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि संभव हो सकती है। हालांकि फोन के लॉन्च के लिए अभी फैंस को काफी इंतजार करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।